पटना: मुंबई का गैंगस्टर एजाज लकड़वाला को राजधानी के मीठापुर फ्लाईओवर के पास बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस के साथ पटना एसटीएफ की टीम ने लकड़वाला को दबोचा. गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला के ऊपर 25 मुकदमे दर्ज हैं.
एजाज का क्या है पटना कनेक्शन
एजाज लकड़वाला पिछले कुछ दिनों से नेपाल में रह रहा था. वह मोतिहारी के रास्ते बस से पटना आया था. यहां से एयरपोर्ट जा रहा था, इसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया. एजाज लकड़वाला ने पहचान छुपाने के लिए अपना हुलिया बदल रखा था. लेकिन, क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल सचिन कदम ने उसे पहचान लिया.
गिरफ्तारी के लिए मुंबई से आई थी टीम
मुंबई क्राइम ब्रांच के पांच लोगों की टीम पटना आई थी, जिनके सहयोग के लिए पटना एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया था. पटना एसटीएफ टीम को डीएसपी रमाकांत प्रसाद लीड कर रहे थे. फिलहाल, एजाज को 21 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
एजाज पर 25 से ज्यादा मामले दर्ज
एजाज के ऊपर दर्ज मामलों में रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो एजाज लकड़वाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी है. जानकारी ये भी है कि एक समय में एजाज लकड़वाला छोटा राजन का भी करीबी हुआ करता था.
ये भी पढ़ें: कौन है एजाज लकड़वाला?, जिसे तलाश रही थी मुंबई पुलिस
कौन है एजाज लकड़वाला?
एजाज लकड़वाला नब्बे के दशक में दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी और बाद में छोटा राजन का दाहिना हाथ रह चुका है. साल 2003 में एजाज लकड़वाला पर दाऊद इब्राहिम के इशारे पर छोटा शकील ने चार शार्प शूटरों को बैंकाक भेजकर उसे खत्म करने की साजिश रची. लेकिन, लकड़वाला चकमा देकर बच निकला था. एजाज के साउथ अफ्रीका भाग जाने की खबरें आई थी. 2004 में एजाज को कनाडा पुलिस ने ओटावा से गिरफ्तार किया था. कुछ दिनों बाद एजाज को जेल से रिहा कर दिया गया, तब से वो फरार था.