पटना: राहुल गांधी के रोड शो से कांग्रेस बेहद उत्साहित है. विधायक दल के नेता सदानंद सिंह दावा करते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से शत्रुघ्न सिन्हा की जीत आसान हो जाएगी, बल्कि सभी आठों सीटों पर महागठबंधन विजयी होगा. ईटीवी भारत से बातचीत में सदानंद सिंह नई सरकार के गठन और आने वाले वक्त में बिहार की सियासत पर अपनी राय रखी है.
जीत के लिए प्रयास कर रही कांग्रेस
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिंहा की लोकप्रियता इतनी है कि उनकी जीत निश्चित है. कांग्रेस भाजपा के रोड शो का जवाब रोड शो से देने की तैयारी कर चुकी है.उन्होंने कहा कि पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने के लिए राहुल गांधी लगातार प्रयास कर रहे हैं. वही इस रोड शो के बार यह वर्तमान स्थिति बदल जाएगी.
पीएम बनाम शत्रुघ्न सिन्हा की लड़ाई- कांग्रेस नेता
सदानंद सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई पीएम बनाम शत्रुघ्न सिन्हा की है. निश्चित तौर पर महागठबंधन उनको जीताने की कोशिश करेगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर बयान देते हुए सदानंद सिंह ने कहा कि उनके रोड शो से कोई फर्क नहीं पड़ता है. राहुल गांधी के आने से बीजेपी प्रत्याशी की हार तय है.
यहां से निकलेगी राहुल की रैली
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पटना में उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए रोड शो करेंगे. जिसको लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी हो चुकी है. यह रोड शो शाम छ बजे पटना के मोइनुल हक स्टेडियम से नाला रोड होते हुए कदमकुंआ के बुद्धमूर्ति तक जाएगी.