पटना: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के कई बड़े चेहरे पर गाज गिर सकती है. राष्ट्रीय कांग्रेस की कई चरणों में हार की समीक्षा बैठक की गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की भी पेशकश कर दी थी. हालांकि राहुल गांधी के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया और उसे मनाने का दौर जारी है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार के लिए पार्टी के कई बड़े नेता पर पुत्र प्रेम का आरोप मढ़ा है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तो यहां तक कह डाला कि पार्टी को इस हाल तक पहुंचाने वाले कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में ही बैठे हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस समीक्षा बैठक के बाद इतना तो तय माना जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस के कई चेहरे पर गाज गिर सकती है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस में कई बड़े चेहरे पर किए जा सकते हैं विचार
बिहार में कांग्रेस 9 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ी थी. जिसमें सिर्फ एक किशनगंज सीट से कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. हार के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उम्मीद की जा रही है, कि बिहार प्रदेश कांग्रेस में भी कई बड़े चेहरे पर विचार किए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस बिहार के 9 सीटों में चुनाव में हुई थी. इनमें ज्यादातर उम्मीदवार बाहर से आए थे. इन नामों पर विचार किया जा सकता है.
- 1.सासाराम - मीरा कुमार
- 2. किशनगंज - मोहम्मद जावेद
- 3. सुपौल - रंजीत रंजन
- 4. समस्तीपुर - डॉ अशोक राम
ये थे पैराशूट प्रत्याशी
- 1. पटना साहिब - शत्रुघ्न सिन्हा (भाजपा से आए थे)
- 2. मुंगेर - नीलम सिंह ( पहली बार चुनाव लड़ी)
- 3. वाल्मिकीनगर - शाश्वत केदार ( पहली बार चुनाव लड़ा)
- 4. पूर्णिया - उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ( बीजेपी से आए थे)
- 5 .कटिहार- तारिक अनवर ( एनसीपी से आए थे)