पटना: किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. आज बिहार के हर जिले में कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं, बिहार में विभिन्न मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. इस दौरान हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: BPSC 66th PT Result : बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
किसानों के हक की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध
25 मार्च को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस जन कृषि कानून के वापसी के लिए धरना कार्यक्रम करेंगे तो वहीं आगामी 5 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा. वहीं, आम किसानों के हक की लड़ाई के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. बिहार सरकार गेहूं को एमएसपी मूल्यों पर सौ फीसदी खरीदारी सुनिश्चित करे, नहीं तो किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस हर लड़ाई लड़ने को तैयार है. आज धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में विधायकों के साथ हुई मारपीट के लिए CM नीतीश कुमार माफी मांगें: कांग्रेस प्रभारी
बेरोजगारी खिलाफ उठाएंगे आवाज
इसके अलावा बिहार में बढ़ते बेरोजागारी को लेकर पटना समेत सभी जिला मुख्यालय में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सरकारी बहाली में अनियमितता, शिक्षक नियुक्ति और भ्रष्टाचार शामिल है. वहीं, बिहार विधानमंडल में जो नजारा देखा गया उसको लेकर बिहार कांग्रेस सरकार के रवैये के खिलाफ नारेबाजी भी करेंगे.