पटना : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देश की जनता का किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए ये कार्रवाई करवायी गई.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से विपक्ष डरने वाला नहीं है. जब से देश में मोदी सरकार आई है, रॉबर्ट वाड्रा के घर, ऑफिस और कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा मारा गया है. राजेश राठौड़ ने कहा कि देश में कई मुद्दे हैं, जो बुनियादी हैं. जनता को उन मुद्दों से भटकाने के लिए केंद्र सरकार ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसे सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है.
'ताकि मीडिया में आए दूसरी हेडलाइन'
राजेश राठौड़ ने कहा देश में कृषि बिल को लेकर जारी विरोध का मीडिया की सुर्खियों से हटाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. लेकिन मोदी सरकार पिछले 7 वर्षों में आज तक वाड्रा के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की? आजादी से पहले भी गांधी, नेहरू और पटेल जैसे नेताओं की आजादी की लड़ाई को कमजोर करने के लिए आरएसएस ने अंग्रेजों के साथ काम किया था. बावजूद इसके, आजादी की लड़ाई कभी कमजोर नहीं पड़ी और आरएसएस का एजेंडा सफल नहीं हुआ. देश आजाद हुआ, उसी तरह वर्तमान सरकार कांग्रेस को कमजोर करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.
'देश की जनता काफी समझदार है और हर मुद्दे को बेहतर ढंग से समझती है. देश के सरकार को बुनियादी मुद्दों की बात करनी चाहिए ना कि इस तरह के हथकंडे अपनाकर सस्ती लोकप्रियता अपनानी चाहिए.'- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता