पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ, एनडीए और महागठबंधन समेत लगभग सभी दलों में सक्रियता देखने को मिल रही है. लेकिन, अभी तक महागठबंधन में शामिल पार्टियां सीटों को लेकर अंतिम समझौते पर नहीं पहुंच पाई हैं.
'सभी 243 सीटों पर कांग्रेस की तैयारी'
इस बीच बिहार चुनाव में सीटों को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर शुरू हो गया है. दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि, पिछले चुनाव में आरजेडी के साथ हमारा गठबंधन था. लेकिन इस बार मान-सम्मान पर ठेस पहुंचेगी तो पार्टी की तैयारी सभी 243 सीटों पर है, हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस का मजबूत संगठन है. अपनी मूल विचारधारा के साथ कांग्रेस चुनाव में जाएगी और वर्तमान सरकार को हटाएगी.
आरजेडी के साथ गठबंधन के सवाल पर अविनाश पांडे ने कहा कि, 'आरजेडी के साथ गठबंधन होगा और इस पर फैसला जल्द किया जाएगा. अगले दो दिनों तक इंतजार कीजिए, इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी.'
'यदि महागठबंधन से लड़े तो तेजस्वी होंगे चेहरा'
महगठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि, आरजेडी का चेहरा कौन होगा ये आरजेडी तय करेगी. कांग्रेस का नेता कौन होगा ये हम तय करेंगे. हालांकि उन्होंने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि महागठबंधन में तेजस्वी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.
अविनाश पांडे ने कहा कि, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 243 सीटों पर तैयारी की है. अगर गठबंधन होगा तो हम सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ेंगे.
अविनाश पांडेय ने इस दौरान ये भी कहा कि पूरे राज्य से हमारे पास 4 हजार बायोडाटा आए हैं. अकेले मेरे पास ढाई हजार बायोडाटा हैं.
नेताओं ने किया टिकट के लिए हंगामा
इधर, सदाकत आश्रम में नेताओं का हुजूम उमड़ने लगा है. सभी कार्यकर्ता खुद को नेता साबित करने में लगे हैं. उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे दिल्ली से पटना आए हैं. वह प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेंगे. इससे पहले नेता अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं. नेता सदाकत आश्रम में पोस्टर के जरिए अपना दावा ठोक रहे हैं.
दो दिनों तक चलेगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि गठबंधन में अभी सीट फाइनल नहीं हो पाई है. ऐसे में नेताओं को उम्मीदवारी को लेकर आश्वासन कैसे दिया जा सकता है. आज स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन दो दिनों की मीटिंग के लिए पटना पहुंचे हैं. मीटिंग कई चरणों में चलेगी, उसके बाद तय होगा कि उम्मीद कौन होगा.
खबर के प्रमुख बिंदुः
- महागठबंधन में नहीं हो पाया सीटों पर समझौता
- कांग्रेस ने कहा- दो दिन और इंतजार कीजिए
- स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने कहा- मान-सम्मान पर ठेस पहुंचा तो हमारी तैयारी सभी 243 सीटों पर है