ETV Bharat / state

CM की जल जीवन हरियाली यात्रा पर विपक्ष का कटाक्ष, कहा- विधानसभा के लिए शुरू कर दिया प्रचार-प्रसार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इतने बड़े अभियान की शुरुआत पर सभी विपक्षी दलों ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि यह सब चुनावी रणनीति के तहत किया जा रहा है.

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:28 PM IST

नीतीश कुमार(फाइल फोटो)
नीतीश कुमार(फाइल फोटो)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान को अपना बड़ा प्रोजेक्ट बता रहे हैं. सरकार इस अभियान पर 3 साल में 24,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है. ऐसे में प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्ष का कहना है कि बिहार में 2020 में चुनाव होना है. उसी के मद्देनजर सीएम नीतीश यह कर रहे हैं.

सीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. नीतीश कुमार ने मंगलवार से इस अभियान की समीक्षा को लेकर यात्रा भी शुरू कर दी. मुख्यमंत्री इस अभियान के तहत तालाब, पोखर, कुआं और अन्य जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे. साथ ही जीर्णोद्धार भी कराएंगे. कांग्रेस का आरोप है कि सीएम जल जीवन हरियाली के जरिए 2020 की नैया पार करेंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कांग्रेस ने लगाया चुनाव प्रचार का आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इतने बड़े अभियान की शुरुआत पर सभी विपक्षी दलों ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि यह सब चुनावी रणनीति के तहत किया जा रहा है. सदानंद सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार पहले भी कई बार अपनी यात्रा की शुरुआत चुनावी रणनीति के तहत ही करते हैं.

PATNA
सदानंद सिंह, नेता कांग्रेस

जेडीयू ने किया नीतीश कुमार का बचाव
हालांकि, विपक्ष के आरोप पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि आए दिन कोई ना कोई चुनाव होता रहता है. विपक्ष बेवजह इस बात का मुद्दा बना रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अब तक 12 यात्राएं की है और तीन यात्राओं को छोड़ दें तो सभी चुनाव से काफी पहले हुई. इन यात्राओं का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

PATNA
राजीव रंजन, जेडीयू प्रवक्ता

मिशन के तहत पूरा किया जाएगा टारगेट
सरकार ने 1 लाख 32 हजार 732 जल संरचनाओं को चिन्हित किया है. जिसमें से 93,000 से अधिक का सर्वेक्षण हो चुका है. 31,260 संरचनाओं को जीर्णोद्धार कराया जाएगा. 3 लाख से अधिक कुओं में से 1 लाख 31 हजार से अधिक कुओं का सर्वेक्षण हो चुका है. 4,242 को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और 28 हजार का जीर्णोद्धार करने की योजना भी है. इसी तरह 1,32,000 से अधिक तालाबों के साथ बड़ी संख्या में पोखर और आहर का भी सर्वेक्षण हो चुका है. उसे भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

बड़े पैमाने पर होगा पौधारोपण
इतना ही नहीं बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य भी जल जीवन हरियाली अभियान के तहत होना है. 3 साल में लगभग 8 करोड़ पेड़ लगाने की सरकार की योजना है. कुल मिलाकर देखें तो सरकार 3 साल में 24,000 करोड़ खर्च करेगी. जिसमें कई विभाग इस अभियान में मदद करेंगे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान को अपना बड़ा प्रोजेक्ट बता रहे हैं. सरकार इस अभियान पर 3 साल में 24,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है. ऐसे में प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्ष का कहना है कि बिहार में 2020 में चुनाव होना है. उसी के मद्देनजर सीएम नीतीश यह कर रहे हैं.

सीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. नीतीश कुमार ने मंगलवार से इस अभियान की समीक्षा को लेकर यात्रा भी शुरू कर दी. मुख्यमंत्री इस अभियान के तहत तालाब, पोखर, कुआं और अन्य जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे. साथ ही जीर्णोद्धार भी कराएंगे. कांग्रेस का आरोप है कि सीएम जल जीवन हरियाली के जरिए 2020 की नैया पार करेंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कांग्रेस ने लगाया चुनाव प्रचार का आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इतने बड़े अभियान की शुरुआत पर सभी विपक्षी दलों ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि यह सब चुनावी रणनीति के तहत किया जा रहा है. सदानंद सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार पहले भी कई बार अपनी यात्रा की शुरुआत चुनावी रणनीति के तहत ही करते हैं.

PATNA
सदानंद सिंह, नेता कांग्रेस

जेडीयू ने किया नीतीश कुमार का बचाव
हालांकि, विपक्ष के आरोप पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि आए दिन कोई ना कोई चुनाव होता रहता है. विपक्ष बेवजह इस बात का मुद्दा बना रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अब तक 12 यात्राएं की है और तीन यात्राओं को छोड़ दें तो सभी चुनाव से काफी पहले हुई. इन यात्राओं का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

PATNA
राजीव रंजन, जेडीयू प्रवक्ता

मिशन के तहत पूरा किया जाएगा टारगेट
सरकार ने 1 लाख 32 हजार 732 जल संरचनाओं को चिन्हित किया है. जिसमें से 93,000 से अधिक का सर्वेक्षण हो चुका है. 31,260 संरचनाओं को जीर्णोद्धार कराया जाएगा. 3 लाख से अधिक कुओं में से 1 लाख 31 हजार से अधिक कुओं का सर्वेक्षण हो चुका है. 4,242 को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और 28 हजार का जीर्णोद्धार करने की योजना भी है. इसी तरह 1,32,000 से अधिक तालाबों के साथ बड़ी संख्या में पोखर और आहर का भी सर्वेक्षण हो चुका है. उसे भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

बड़े पैमाने पर होगा पौधारोपण
इतना ही नहीं बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य भी जल जीवन हरियाली अभियान के तहत होना है. 3 साल में लगभग 8 करोड़ पेड़ लगाने की सरकार की योजना है. कुल मिलाकर देखें तो सरकार 3 साल में 24,000 करोड़ खर्च करेगी. जिसमें कई विभाग इस अभियान में मदद करेंगे.

Intro:पटना-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान को अब अपना बड़ा प्रोजेक्ट बता रहे हैं सरकार ऐसे भी इस अभियान पर 3 साल में 24000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है क्योंकि बिहार में 2020 में चुनाव होना है और अब मुश्किल से 11 महीने रह गए हैं ऐसे में नीतीश पर चुनावी प्रचार प्रसार इस अभियान के माध्यम से करने का आरोप लग रहा है। ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि क्या नीतीश 2020 की नया जल जीवन हरियाली अभियान के माध्यम से ही पार करने वाले हैं!
पेश है रिपोर्ट--


Body:मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली अभियान में सरकार की पूरी ताकत झोंक दी है इस अभियान की समीक्षा को लेकर यात्रा भी शुरू कर दी है जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर दुनिया के सबसे अमीर बिल गेट्स की भी बधाई मिल चुकी है। मुख्यमंत्री इस अभियान के तहत तालाब पोखर कुआं और अन्य जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे साथ ही जीर्णोद्धार भी कराएंगे। सरकार 1 लाख 32 हजार 732 जल संरचनाओं को चिन्हित कारवाई है जिसमें से 93000 से अधिक का सर्वेक्षण हो चुका है 31260 संरचनाओं को जीर्णोद्धार कराया जाएगा । तीन लाख से अधिक कुंआ में से एक लाख 31 हजार से अधिक कुएं का सर्वेक्षण हो चुका है 4242 को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और 28 हजार का जीर्णोद्धार करने की योजना भी है । इसी तरह 132000 से अधिक तालाबों के साथ बड़ी संख्या में पोखरा और आहर का भी सर्वेक्षण हो चुका है और उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और जीर्णोद्धार भी। नदियों और अन्य जल स्त्रोतों पर भी सरकार सर्वेक्षण और अन्य कार्य कर रही है। बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य भी जल जीवन हरियाली अभियान के तहत होना है और 3 साल में लगभग 8 करोड़ पेड़ लगाने की सरकार की योजना है । कुल मिलाकर देखें तो 3 साल में 24000 करोड़ इन योजनाओं पर सरकार खर्च करेगी कई विभाग इस अभियान में मदद करेंगे।
बिहार विधान सभा चुनाव से पहले इतने बड़े अभियान शुरू करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लग रहा है की चुनावी रणनीति के तहत सब कुछ कर रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का कहना है पहले भी कई बार अपनी यात्रा चुनावी रणनीति के तहत ही करते रहे हैं।
बाईट--सदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता कांग्रेस
हालांकि विपक्ष के आरोप को जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन यह कहते हुए खारिज करते हैं कि नीतीश कुमार ने अब तक 12 यात्राएं की है और तीन यात्राओं को छोड़ दें तो सभी चुनाव से काफी पहले हुई। इन यात्राओं का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।
बाईट--राजीव रंजन, प्रवक्ता, जदयू



Conclusion:नीतीश कुमार यात्राओं का अपना रिकॉर्ड बनाया है बिहार में इन यात्राओं के माध्यम से कई बड़ी योजनाओं को शुरू भी किया है लेकिन सवाल यह भी है कि क्या पहले से चल रही सात निश्चय योजना में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने और कई तरह के भ्रष्टाचार के लग रहे आरोप से ध्यान हटाने के लिए अब चुनाव से पहले जल जीवन हरियाली अभियान तो नीतीश कुमार ने शुरू नहीं की है? ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जल जीवन हरियाली अभियान नीतीश कुमार को 2020 की नैया पार कराएगा।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.