पटना: बिहार में राजनीतिक संग्राम जारी है. पहले क्राइम और अब भ्रष्टाचार का मामले में सवाल उठना शुरु हो गया है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार रैंकिंग मामले में जिस तरह से भारत का नाम आगे आया है. इससे स्पष्ट होता है कि नरेंद्र मोदी सरकार में विकास के नाम पर सिर्फ जनता को ठगा गया है. ये तो जनता देख रही है. उन्होंने भ्रष्टाचार मामले में बिहार सरकार को भी घेरा है. इतना ही नहीं यह कह दिया कि जनता से कोई बात छिपी नहीं है.
भ्रष्टाचार मामले पर बीजेपी का पलटवार
जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर कम से कम कांग्रेस के लोग को प्रवचन नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी आजकल भ्रष्टाचार के मामले पर बेल पर है. भ्रष्टाचार को लेकर हमारी सरकार का जीरो टॉलरेंस है.
पढ़ें:बिहार में बन रहे इंटरनेशनल स्तर के दो क्रिकेट स्टेडियम, हो सकेंगे बड़े मैच: मंगल पांडेय
लुटियन जोन से सारे दलाल भागे
आज के समय में लुटियन जोन से सारे दलाल भाग खड़े हुए हैं तो यह एनडीए सरकार की देन है. जिस कांग्रेस ने किसान का जमीन औने-पौने दाम में लिखवा लिया. आज वहीं कांग्रेस किसान के हक की बात करने लगे है. कुल मिलाकर देखे तो कांग्रेस ने जहां भ्रष्टाचार रैंकिंग को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की.
करप्शन परसेप्शन इंडेक्स मे भारता का स्थान 86 नंबर
बता दें कि करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (CPI) में भारत 6 पायदान फिसलकर 86वें नंबर पर आ गया है. गुरुवार को साल 2020 के लिए ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (TI) का करप्शन परसेप्शन इंडेक्स जारी हुआ. जिसमें ये जानकारी सामने आयी. इस से पहले साल 2019 में जारी हुयी रैंकिंग में भारत 80वें स्थान पर था. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब भी भ्रष्टाचार इंडेक्स में काफी पीछे है.