ETV Bharat / state

MLC चुनाव में कांग्रेस को उम्मीदवारों की कमी, बोले प्रदेश अध्यक्ष- '24 सीटों पर लड़ना बहुत जरूरी नहीं' - MLC Elections On 24 Seats in Bihar

4 अप्रैल को बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी नहीं हो पाया है. हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress State President Madan Mohan Jha) ने कहा कि सब कुछ तय हो गया है. अगले एक-दो दिनों में औपचारिक घोषणा हो जाएगी.

एमएलसी चुनाव में कांग्रेस को उम्मीदवारों की कमी
एमएलसी चुनाव में कांग्रेस को उम्मीदवारों की कमी
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 3:22 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में अकेले सभी 24 सीटों पर लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस अब तक 14 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर पाई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress State President Madan Mohan Jha) का कहना है कि जल्द ही 3-4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए आलाकमान को हमने अनुशंसा भेज दी है. उनके मुताबिक 3 सीटों पर पार्टी निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election : 24 सीटों के लिए NDA और RJD में जबरदस्त जंग, जीत के साथ विधान परिषद में ताकत बढ़ाना चाहते हैं दोनों

अपने दम पर मैदान में उतरी कांग्रेस: मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस इस बार पूरी मजबूती के साथ अकेले अपने दम पर मैदान में उतरी है. जिस-जिस क्षेत्र में हमने उम्मीदवार उतारे हैं, वो काफी मजबूत हैं. पंचायत प्रतिनिधियों में उनकी अच्छी पकड़ है. लिहाजा हमें उम्मीद है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा सीट पर कांग्रेस की जीत होगी.

'जरुरी नहीं सभी सीटों पर लड़ें': इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जहां हमारी स्थिति मजबूत हो, वहां पूरी ताकत से लड़ें. इसलिए ये जरूरी नहीं कि हम सभी 24 सीटों पर अपना उम्मीदवार दें लेकिन ज्यादा से ज्यादा सीट पर हमारा उम्मीदवार हो, इसकी कोशिश पार्टी कर रही है. 3-4 सीटों पर हमलोगों ने निर्दलीय कैंडिडेट को समर्थन देने का फैसला किया है.

सीएम-स्पीकर नोकझोंक पर बोलने से परहेज: वहीं, पत्रकारों ने जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई नोकझोंक को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है. इसलिए पूरी बात समझने के बाद ही कुछ टिप्पणी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में ड्राइविंग सीट चाहता है RJD, लेकिन बगैर कांग्रेस के सहयोग के सफलता आसान नहीं!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में अकेले सभी 24 सीटों पर लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस अब तक 14 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर पाई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress State President Madan Mohan Jha) का कहना है कि जल्द ही 3-4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए आलाकमान को हमने अनुशंसा भेज दी है. उनके मुताबिक 3 सीटों पर पार्टी निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election : 24 सीटों के लिए NDA और RJD में जबरदस्त जंग, जीत के साथ विधान परिषद में ताकत बढ़ाना चाहते हैं दोनों

अपने दम पर मैदान में उतरी कांग्रेस: मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस इस बार पूरी मजबूती के साथ अकेले अपने दम पर मैदान में उतरी है. जिस-जिस क्षेत्र में हमने उम्मीदवार उतारे हैं, वो काफी मजबूत हैं. पंचायत प्रतिनिधियों में उनकी अच्छी पकड़ है. लिहाजा हमें उम्मीद है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा सीट पर कांग्रेस की जीत होगी.

'जरुरी नहीं सभी सीटों पर लड़ें': इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जहां हमारी स्थिति मजबूत हो, वहां पूरी ताकत से लड़ें. इसलिए ये जरूरी नहीं कि हम सभी 24 सीटों पर अपना उम्मीदवार दें लेकिन ज्यादा से ज्यादा सीट पर हमारा उम्मीदवार हो, इसकी कोशिश पार्टी कर रही है. 3-4 सीटों पर हमलोगों ने निर्दलीय कैंडिडेट को समर्थन देने का फैसला किया है.

सीएम-स्पीकर नोकझोंक पर बोलने से परहेज: वहीं, पत्रकारों ने जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई नोकझोंक को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है. इसलिए पूरी बात समझने के बाद ही कुछ टिप्पणी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में ड्राइविंग सीट चाहता है RJD, लेकिन बगैर कांग्रेस के सहयोग के सफलता आसान नहीं!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.