पटना: जेडीयू से बर्खास्त किए जाने के बाद प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. जिस पर तमाम विपक्षी दलों ने पीके का समर्थन किया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि जो बातें प्रशांत किशोर ने कहीं, वो बातें कांग्रेस पार्टी पिछले 15 सालों से कह रही हैं. कांग्रेस तो सालों से पूछ रही है कि बिहार में 15 वर्षों में क्या बदला?
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि पीके ने नीतीश सरकार की पोल खोल दी है. पार्टी से बाहर आकर प्रशांत किशोर ने जो बातें कहीं, उसमें सच्चाई है. उन्होंने प्रशांत किशोर को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस तो पहले ही कह रही है कि बिहार में कुछ भी नहीं बदला है. सरकार विकास का जो दावा कर रही है, वह फेल है.
ये भी पढ़ें: pk की सियासी गुगली में फंसे नीतीश, क्या दे पाएंगे इन सवालों के जवाब?
'जस के तस है बिहार का हाल'
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि उनका अपना कोई एजेंडा नहीं है. आजकल वे बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे पर चल रहे हैं. यही कारण है कि सदन के बाहर कुछ और सदन के अंदर कुछ बोलते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि सरकार कितने ही दावे क्यों न कर ले लेकिन, सच्चाई तो यही है कि बिहार में अब तक कोई बड़ा उद्योग स्थापित नहीं हो पाया. इसके अलावा का ना ही कोई बड़ा मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना सरकार कर पाई है.