ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता का मोदी सरकार पर हमला, कहा- महंगाई-बेरोजगारी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी गंभीर नहीं

कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश (Congress Spokesperson Mohan Prakash) ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) देश को महंगाई में धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रही है, हमें भरोसा है कि जनता समय आने पर मोदी सरकार से हिसाब चुकता करेगी.

मोहन प्रकाश
मोहन प्रकाश
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 6:12 PM IST

पटना: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश (Congress Spokesperson Mohan Prakash) ने राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन (Heroin) की बड़ी खेप पकड़ी गई, लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री मामले पर चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें: नवनिर्वाचित MLC रोजीना नाजिश को सभापति अवधेश नारायण सिंह दिलाई शपथ, CM नीतीश भी रहे मौजूद

बुधवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम (Sadakat Ashram) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि जिस तरह गुजरात के पोर्ट पर कई हजार टन हेरोइन बरामद की गई, उसको लेकर अभी तक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जबकि यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल (Question of National Security) है कि आखिर किस तरह से गुजरात के पोर्ट पर इतनी मात्रा में हेरोइन पहुंची.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह पोर्ट अडानी का है और यहां से लगातार तस्करी हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि सरकार इसीलिए चुप है, क्योंकि अडानी के सामने उसका कुछ नहीं चलने वाला है. वैसे भी परोक्ष रूप से भारत में सरकार अंबानी और अडानी ही तो चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सवालों का जवाब जानना चाहती है कि आखिर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर ऐसे मामले पर भारत सरकार अडानी पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस प्रभारी बोले- केंद्र के भरोसे ना रहें नीतीश, बिहार में खुद कराएं जातीय जनगणना

मोहन प्रकाश ने साफ-साफ कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई के लिए दोषी है. अडानी-अंबानी की कंपनी से निकले हुए खाद्य तेल हो या अन्य वस्तुए लगातार महंगी हो रही है. इसको लेकर सरकार ने ढील दे रखी है. उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है. मोदी सरकार के समय 4 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए हैं. साथ ही महंगाई इतनी बढ़ी है कि लोग परेशान हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल या रसोई गैस की मूल्य वृद्धि की बात को लेकर भी सरकार कुछ जवाब नहीं देती है, जबकि कांग्रेस इसको लेकर पूरे देश मे आंदोलन कर रही है.

पटना: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश (Congress Spokesperson Mohan Prakash) ने राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन (Heroin) की बड़ी खेप पकड़ी गई, लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री मामले पर चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें: नवनिर्वाचित MLC रोजीना नाजिश को सभापति अवधेश नारायण सिंह दिलाई शपथ, CM नीतीश भी रहे मौजूद

बुधवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम (Sadakat Ashram) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि जिस तरह गुजरात के पोर्ट पर कई हजार टन हेरोइन बरामद की गई, उसको लेकर अभी तक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जबकि यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल (Question of National Security) है कि आखिर किस तरह से गुजरात के पोर्ट पर इतनी मात्रा में हेरोइन पहुंची.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह पोर्ट अडानी का है और यहां से लगातार तस्करी हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि सरकार इसीलिए चुप है, क्योंकि अडानी के सामने उसका कुछ नहीं चलने वाला है. वैसे भी परोक्ष रूप से भारत में सरकार अंबानी और अडानी ही तो चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सवालों का जवाब जानना चाहती है कि आखिर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर ऐसे मामले पर भारत सरकार अडानी पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस प्रभारी बोले- केंद्र के भरोसे ना रहें नीतीश, बिहार में खुद कराएं जातीय जनगणना

मोहन प्रकाश ने साफ-साफ कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई के लिए दोषी है. अडानी-अंबानी की कंपनी से निकले हुए खाद्य तेल हो या अन्य वस्तुए लगातार महंगी हो रही है. इसको लेकर सरकार ने ढील दे रखी है. उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है. मोदी सरकार के समय 4 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए हैं. साथ ही महंगाई इतनी बढ़ी है कि लोग परेशान हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल या रसोई गैस की मूल्य वृद्धि की बात को लेकर भी सरकार कुछ जवाब नहीं देती है, जबकि कांग्रेस इसको लेकर पूरे देश मे आंदोलन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.