पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अभिजीत बुधवार को पटना पहुंचे. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने उनका स्वागत किया. अंशुल अभिजीत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में आज भयंकर बेरोजगारी है. अर्थव्यवस्था बेहाल है. यह वर्तमान सरकार की ही देन है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है. ना नौकरी है ना रोजगार है और ना ही किसी क्षेत्र की मंदी को केंद्र सरकार समाप्त कर पा रही है.
'देश में बेरोजगारी बढ़ रही है'
अंशुल अभिजीत ने कहा कि निश्चित तौर पर जो मुद्दे हैं, उन मुद्दे पर सरकार विफल दिख रही है और सिर्फ खोखले आश्वासन से देश चला रही है. देश में बेरोजगारों की लंबी फौज जमा हो रही है और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कह रहे हैं कि हमें प्रचंड बहुमत मिली है. उन्हें यह भी कहना चाहिए कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. लोग बेरोजगार हो रहे हैं. निश्चित तौर पर इन सब बातों को जनता को समझना होगा कि वर्तमान सरकार देश को भयंकर बेरोजगारी, मंदी के दौर और कृषि संकट की ओर धकेल रही है.
'समय आने पर जनता जवाब देगी'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ प्रचार तंत्र के माध्यम से पूरे देश को चलाया जा रहा है. जो देश के लिए काफी घातक साबित हो रहा है. अंशुल अभिजीत ने आरोप लगाया कि जिस तरह देश में बेरोजगारी की दर बढ़ी है और जिस तरह से किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. उस पर इस सरकार का कोई ध्यान नहीं है. सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर जनता इन्हें जवाब जरूर देगी.