पटना: लाख प्रयास के बावजूद बिहार में विधि व्यवस्था पर काबू पाने में पुलिस प्रशासन और सरकार नाकामयाब साबित हुई है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में पुलिस अभिरक्षा में जेडीयू कार्यकर्ता की मौत पर बवाल खड़ा हो गया है. ये मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा. विपक्ष ने इस मामले को सदन में जोर-शोर से उठाया.
'विधि व्यवस्था पर काबू पाने में सरकार फेल'
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि विधि व्यवस्था पर काबू पाने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. नालंदा में जिस तरीके से जेडीयू कार्यकर्ता की मौत हुई है, वह चिंताजनक है. वहां के एसपी को तत्काल हटा देना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
'दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'
मामले पर विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि ये काफी दुखद घटना है. सरकार बिल्कुल संवेदनशील है. पूरे घटनाक्रम पर सरकार की नजर है. मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
मामले में थाना प्रभारी और चौकीदार गिरफ्तार
जेडीयू नेता और राजगीर विधायक रवि ज्योति ने कहा कि नीतीश कुमार ना किसी को बचाते हैं और ना किसी को फंसाते हैं. पुलिस अभिरक्षा में मौत के मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है. थानेदार के साथ-साथ चौकीदार की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.