पटना: राजधानी पटना में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पुतला जलाया. इस दौरान कांग्रेसियों ने लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri Violence) को लेकर मोदी और योगी सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी का विरोध किया.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी का नवादा में विरोध, NSUI ने CM योगी का फूंका पुतला
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के दौरान मोदी सरकार और योगी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार के दोषी केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है और कहीं ना कहीं प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या किया गया है जो कि उचित नहीं है.
''जब तक प्रियंका गांधी को रिहा नहीं किया जाता है, उन्हें किसानों के आंसू पोंछने के लिए आगे नहीं जाने दिया जाता है, तब तक युवा कांग्रेस पूरे बिहार में ऐसे ही आंदोलन करते रहेगी. सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर हो रहा है इसलिए हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पुतला दहन किया है.''- गुंजन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसक घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, योगी आदित्यनाथ का फूंका पुतला
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुए इस किसान नरसंहार के आरोपी को जल्द से जल्द योगी सरकार गिरफ्तार करें, नहीं तो युवा कांग्रेस पूरे देश में योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
बता दें कि प्रियंका गांधी की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक प्रियंका की रिहाई नहीं होगी तब तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद पूरा प्रदेश राजनीतिक अखाड़ा बना गया है. विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन सख्त है.