ETV Bharat / state

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पटना में निकाला पैदल मार्च - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

पटना में कांग्रेस (Congress Protest In Patna) कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (75) को आज (गुरुवार) तलब किया है. इसका देशभर में कांग्रेस विरोध कर रही है.

Congress protest in patna
Congress protest in patna
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 12:12 PM IST

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है. देशभर में कांग्रेस की तरफ से लगातार इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आज राजधानी पटना में भी सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन किया. बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने बेवजह सोनिया गांधी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया.

पढ़ें- National Herald Case: सोनिया गांधी आज ED के समक्ष होंगी पेश, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

सोनिया गांधी से पूछताछ का पटना में विरोध: कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस महिला ने देश के प्रधानमंत्री पद को तीन-तीन बार ठुकराया, उस महिला और उसके दल के विरोध के स्वर को दबाने की केंद्र सरकार और ईडी के अधिकारी कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि सोनिया, राहुल से पूछताछ की कार्रवाई पिछले साल के अंत में ईडी द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद शुरू की गई. इससे पहले, एक निचली अदालत ने 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था.

"देश के प्रधानमंत्री पद को तीन बार ठुकराने वाली महिला को केंद्र सरकार के इशारे पर परेशान करने का काम किया जा रहा है. जिसका आज तमाम पटना के लोग और कांग्रेसी कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं. सोनिया गांधी को अपमानित किया जा रहा है. हम प्रतिशोध मार्च निकाल रहे हैं."- राजेश राठौड़ , प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस

राहुल गांधी से भी हो चुकी है पूछताछ: दरसल सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ED Questioning) पर पूर्व में 8 जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 23 जून को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया था. इसी मामले में ईडी ने सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिनों तक कई सत्र में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च: आज एक बार फिर इसी मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसका विरोध पटना के कारगिल चौक पर देखने को मिला. पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता कारगिल चौक से पटना ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे.



पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है. देशभर में कांग्रेस की तरफ से लगातार इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आज राजधानी पटना में भी सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन किया. बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने बेवजह सोनिया गांधी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया.

पढ़ें- National Herald Case: सोनिया गांधी आज ED के समक्ष होंगी पेश, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

सोनिया गांधी से पूछताछ का पटना में विरोध: कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस महिला ने देश के प्रधानमंत्री पद को तीन-तीन बार ठुकराया, उस महिला और उसके दल के विरोध के स्वर को दबाने की केंद्र सरकार और ईडी के अधिकारी कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि सोनिया, राहुल से पूछताछ की कार्रवाई पिछले साल के अंत में ईडी द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद शुरू की गई. इससे पहले, एक निचली अदालत ने 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था.

"देश के प्रधानमंत्री पद को तीन बार ठुकराने वाली महिला को केंद्र सरकार के इशारे पर परेशान करने का काम किया जा रहा है. जिसका आज तमाम पटना के लोग और कांग्रेसी कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं. सोनिया गांधी को अपमानित किया जा रहा है. हम प्रतिशोध मार्च निकाल रहे हैं."- राजेश राठौड़ , प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस

राहुल गांधी से भी हो चुकी है पूछताछ: दरसल सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ED Questioning) पर पूर्व में 8 जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 23 जून को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया था. इसी मामले में ईडी ने सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिनों तक कई सत्र में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च: आज एक बार फिर इसी मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसका विरोध पटना के कारगिल चौक पर देखने को मिला. पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता कारगिल चौक से पटना ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.