ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर आज आएंगे पटना, सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब शशि थरूर (Shashi Tharoor Visit In Patna) भी बिहार आ रहे हैं. आज पटना के सदाकत आश्रम में वो कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 11:50 AM IST

पटनाः कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (congress President Candidate Shashi Tharoor) बिहार दौरे पर आज पटना आएंगे. जहां सदाकत आश्रम में वो कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे. शशि थरूर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं, जो अपने पक्ष में वोट करने के लिए बिहार के कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे भी पटना पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः खड़गे के पक्ष में वोट मांगने आए प्रमोद तिवारी ने कहा-बिहार से शुरू हुए बदलाव का असर देश भर में दिख रहा

गांधी परिवार से अलग हैं इस बार कांग्रेस उम्मीदवारः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होने वाला है. जिसका परिणाम 19 अक्टूबर को आएगा. इस बार गांधी परिवार से अलग दो उम्मीदवार मैदान में हैं. मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर, जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. नामांकन के बाद से ही दोनों नेता अपने-अपने पक्ष में वोट के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर बिहार आ रहे हैं, जबकि इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे भी पटना में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी.

दिलचस्प होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनावः आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है, शशि थरूर ने तो पहले ही कह दिया है कि जो भी नतीजे आएंगे वो काफी चौंकाने वाले आएंगे, जिसके बाद लोगों में इस चुनाव को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. पूरे देश की नजर इस बार होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर है, हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन शशि थरूर ने भी अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी है, वो लगातार कांग्रेस नेताओं से मिल रहे हैं.

बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स : बात अगर मलिकार्जुन खड़गे की करें तो उन्होंने कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में लगातार अपनी सेवा दी है. यही कारण है कि उन्हें कांग्रेस ने कोई न कोई पद हमेशा दिया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता भी बनाया गया है. वह अब तक कांग्रेस से ही जुड़े रहे हैं, इसलिए वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने कांग्रेस में इसकी कवायद चल रही है. आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स है और सभी डेलोगेट्स मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा जो सभा की गई थी, उसमें मौजूद थे. अब शशि थरूर को बिहार के कांग्रेसी नेता किस तरह का रिस्पॉन्स देगें, ये देखने वाली बात होगी.

पटनाः कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (congress President Candidate Shashi Tharoor) बिहार दौरे पर आज पटना आएंगे. जहां सदाकत आश्रम में वो कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे. शशि थरूर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं, जो अपने पक्ष में वोट करने के लिए बिहार के कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे भी पटना पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः खड़गे के पक्ष में वोट मांगने आए प्रमोद तिवारी ने कहा-बिहार से शुरू हुए बदलाव का असर देश भर में दिख रहा

गांधी परिवार से अलग हैं इस बार कांग्रेस उम्मीदवारः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होने वाला है. जिसका परिणाम 19 अक्टूबर को आएगा. इस बार गांधी परिवार से अलग दो उम्मीदवार मैदान में हैं. मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर, जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. नामांकन के बाद से ही दोनों नेता अपने-अपने पक्ष में वोट के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर बिहार आ रहे हैं, जबकि इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे भी पटना में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी.

दिलचस्प होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनावः आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है, शशि थरूर ने तो पहले ही कह दिया है कि जो भी नतीजे आएंगे वो काफी चौंकाने वाले आएंगे, जिसके बाद लोगों में इस चुनाव को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. पूरे देश की नजर इस बार होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर है, हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन शशि थरूर ने भी अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी है, वो लगातार कांग्रेस नेताओं से मिल रहे हैं.

बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स : बात अगर मलिकार्जुन खड़गे की करें तो उन्होंने कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में लगातार अपनी सेवा दी है. यही कारण है कि उन्हें कांग्रेस ने कोई न कोई पद हमेशा दिया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता भी बनाया गया है. वह अब तक कांग्रेस से ही जुड़े रहे हैं, इसलिए वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने कांग्रेस में इसकी कवायद चल रही है. आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स है और सभी डेलोगेट्स मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा जो सभा की गई थी, उसमें मौजूद थे. अब शशि थरूर को बिहार के कांग्रेसी नेता किस तरह का रिस्पॉन्स देगें, ये देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Oct 14, 2022, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.