ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा बोले- NDA में खटास के कारण नीतीश लड़ेंगे अलग चुनाव - nitish kumar

विधानसभा चुनाव में एनडीए के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने के कारण विपक्ष लगातार हमला कर रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि दोनों पार्टी के बीच पहले से ही खटास था. सीएम का हमेशा से अपना अलग स्टैंड रहा है. जो कि समय-समय पर दिखता है.

डॉक्टर मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 4:50 PM IST

पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव जेडीयू एनडीए से अलग होकर लड़ेगी. उसके इस फैसले से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मामले पर विपक्षी पार्टी के नेता, सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच खटास होने की बातें कह रहे हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार हमेशा से बीजेपी से अलग अपना स्टैंड दिखाने का प्रयास करते हैं.

अलग नीति पर काम करते हैं नीतीश कुमार- डॉ. मदन मोहन झा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने जेडीयू के अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन में सामंजस्य बिठाकर नहीं चलते. वो हमेशा से ही भाजपा से अलग नीति पर काम करते हैं. जो समय-समय पर उजागर होता रहता है. अब वे झारखंड में चुनाव लड़कर भाजपा से सीधा मुकाबला कर रहे हैं.

डॉक्टर मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

कांग्रेस से कोई समझौता नहीं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि इन दोनों पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इन दोनों के बीच खटास नहीं है तो मैच फिक्सिंग का गेम है. इसका सीधा असर राज्य के प्रशासन पर दिखता है. बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था चरमराई हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के बीच खटास है या नहीं है इसके बारे में वही दोनों बेहतर बता सकते हैं. लेकिन कांग्रेस से जेडीयू का किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हुआ है.

पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव जेडीयू एनडीए से अलग होकर लड़ेगी. उसके इस फैसले से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मामले पर विपक्षी पार्टी के नेता, सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच खटास होने की बातें कह रहे हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार हमेशा से बीजेपी से अलग अपना स्टैंड दिखाने का प्रयास करते हैं.

अलग नीति पर काम करते हैं नीतीश कुमार- डॉ. मदन मोहन झा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने जेडीयू के अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन में सामंजस्य बिठाकर नहीं चलते. वो हमेशा से ही भाजपा से अलग नीति पर काम करते हैं. जो समय-समय पर उजागर होता रहता है. अब वे झारखंड में चुनाव लड़कर भाजपा से सीधा मुकाबला कर रहे हैं.

डॉक्टर मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

कांग्रेस से कोई समझौता नहीं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि इन दोनों पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इन दोनों के बीच खटास नहीं है तो मैच फिक्सिंग का गेम है. इसका सीधा असर राज्य के प्रशासन पर दिखता है. बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था चरमराई हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के बीच खटास है या नहीं है इसके बारे में वही दोनों बेहतर बता सकते हैं. लेकिन कांग्रेस से जेडीयू का किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हुआ है.

Intro:एनडीए से अलग होकर जेडीयू का झारखंड चुनाव में उतरना कई सवाल खड़ा कर रहा है। इस मामले पर विपक्ष के नेता नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच खटास की बातें कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा कहते हैं कि नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन मैं सामंजस्य नहीं बिठा कर चलते। नीतीश कुमार हमेशा से ही भाजपा से अलग नीति पर काम करते हैं। जो समय-समय पर उजागर होता रहा है।


Body:अब वे झारखंड में चुनाव लड़कर भाजपा से सीधा मुकाबला कर रहे हैं। मदन मोहन झा यह मानते हैं कि अगर दोनों में खटास नहीं है तो या मैच फिक्सिंग का गेम है। लेकिन खटास से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि जब किसी गठबंधन में खटास होता है, तो उसका असर प्रशासन पर भी होता दिखता है। बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था चरमराई हुई है, जो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।


Conclusion:झारखंड चुनाव में नीतीश कुमार का अकेले उतरना कई मायनों में भाजपा और जदयू के संबंधों पर असर डालेगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि जब जेडीयू बिहार और केंद्र में एक साथ सरकार चला रही है तो बिहार से सटे झारखंड में अलग चुनाव लड़ना इसका साफ संकेत है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.