पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव जेडीयू एनडीए से अलग होकर लड़ेगी. उसके इस फैसले से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मामले पर विपक्षी पार्टी के नेता, सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच खटास होने की बातें कह रहे हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार हमेशा से बीजेपी से अलग अपना स्टैंड दिखाने का प्रयास करते हैं.
अलग नीति पर काम करते हैं नीतीश कुमार- डॉ. मदन मोहन झा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने जेडीयू के अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन में सामंजस्य बिठाकर नहीं चलते. वो हमेशा से ही भाजपा से अलग नीति पर काम करते हैं. जो समय-समय पर उजागर होता रहता है. अब वे झारखंड में चुनाव लड़कर भाजपा से सीधा मुकाबला कर रहे हैं.
कांग्रेस से कोई समझौता नहीं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि इन दोनों पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इन दोनों के बीच खटास नहीं है तो मैच फिक्सिंग का गेम है. इसका सीधा असर राज्य के प्रशासन पर दिखता है. बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था चरमराई हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के बीच खटास है या नहीं है इसके बारे में वही दोनों बेहतर बता सकते हैं. लेकिन कांग्रेस से जेडीयू का किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हुआ है.