ETV Bharat / state

अधर में लटका किशनगंज AMU शाखा, फंड रिलीज करने की मांग पर कांग्रेस सांसद का प्रदर्शन - Fund release to Kishanganj AMU

संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने किशनगंज से कांग्रेस सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जावेद ने सरकार द्वारा एएमयू किशनगंज शाखा को फंड रिलीज नहीं करने के चलते प्रदर्शन किया. यूपीए की सरकार ने किशनगंज में एएमयू की शाखा खोलने के लिए 136.82 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी. लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद यह ठंडे बस्ते में चली गई. जिसके चलते सांसद ने कहा कि जब तक राशि स्वीकृत नहीं की जाती तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे.

नई दिल्ली
नई दिल्ली
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 5:48 PM IST

नई दिल्ली/पटना: संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने किशनगंज से कांग्रेस सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जावेद ने केंद्र सरकार द्वारा एएमयू किशनगंज शाखा को फंड रिलीज नहीं किए जाने पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वे मांग पूरा नहीं होने तक प्रत्येक दिन गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

पीएम से फंड रिलीज करने की मांग
उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किशनगंज की शाखा को यूपीए सरकार ने जो 136 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी. वह मोदी सरकार जल्द से जल्द जारी करें. वहीं, उन्होंने किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए भी केंद्र से मदद मांगी. उन्होंने कहा कि एएमयू की शाखा के बन जाने और सुचारू रूप से चलने से सीमांचल के छात्र वहां से तालीम हासिल कर सकेंगे.

देखें रिपोर्ट

एनडीए सरकार आते ही लटका किशनगंज एएमयू शाखा
बता दें कि यूपीए शासनकाल 2013 में बिहार के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का ब्रांच खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. बाद में एनडीए सरकार आई और यह योजना ठंडे बस्ते में चली गयी. किशनगंज में एएमयू शाखा के लिये जमीन मिल चुका है, लेकिन फंड नहीं होने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं, केंद्र का संचालन भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. 2013 में यूपीए सरकार ने 136.82 करोड़ का फंड स्वीकृत किया था. इसमें से अबतक 10 करोड़ रुपये निर्गत किया जा चुका है. बांकी 126.82 करोड़ अबतक रिलीज नहीं हुआ है. जिसके चलते किशनगंज से सांसद ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली/पटना: संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने किशनगंज से कांग्रेस सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जावेद ने केंद्र सरकार द्वारा एएमयू किशनगंज शाखा को फंड रिलीज नहीं किए जाने पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि वे मांग पूरा नहीं होने तक प्रत्येक दिन गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

पीएम से फंड रिलीज करने की मांग
उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किशनगंज की शाखा को यूपीए सरकार ने जो 136 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी. वह मोदी सरकार जल्द से जल्द जारी करें. वहीं, उन्होंने किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए भी केंद्र से मदद मांगी. उन्होंने कहा कि एएमयू की शाखा के बन जाने और सुचारू रूप से चलने से सीमांचल के छात्र वहां से तालीम हासिल कर सकेंगे.

देखें रिपोर्ट

एनडीए सरकार आते ही लटका किशनगंज एएमयू शाखा
बता दें कि यूपीए शासनकाल 2013 में बिहार के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का ब्रांच खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. बाद में एनडीए सरकार आई और यह योजना ठंडे बस्ते में चली गयी. किशनगंज में एएमयू शाखा के लिये जमीन मिल चुका है, लेकिन फंड नहीं होने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं, केंद्र का संचालन भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. 2013 में यूपीए सरकार ने 136.82 करोड़ का फंड स्वीकृत किया था. इसमें से अबतक 10 करोड़ रुपये निर्गत किया जा चुका है. बांकी 126.82 करोड़ अबतक रिलीज नहीं हुआ है. जिसके चलते किशनगंज से सांसद ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.