पटना: बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर चुनाव होना है. एनडीए में भी जब सीट शेयरिंग की घोषणा हुई, तो वीआईपी पार्टी ने 24 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया. वहीं महागठबंधन में भी कुछ ऐसी ही स्थिति दिख रही है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इशारा किया था आरजेडी अपने दम पर बिहार विधान परिषद का चुनाव (Bihar legislative Council Election) लड़ेगी. इसको लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता समीर कुमार सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान
समीर कुमार सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच बातचीत हो रही है, अभी तक कोई ऐसी स्थिति नहीं है कि कांग्रेस को सीट नहीं मिलेगी. लेकिन जिस तरह का बयान राजद के नेता ने दिया है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी महागठबंधन में सम्मानजनक सीट मिलनी चाहिए, ऐसी बात लालू प्रसाद यादव ने पहले भी कहा था और लालू जी से बात भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: हो गई बगावत! VIP ने बिहार विधान परिषद की सभी 24 सीटों पर लड़ने का किया एलान
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छह से सात सीटों को लेकर हमारी बात पहले भी हुई थी और लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था. अब बीच में इस तरह की बात आ गई है, निश्चित तौर पर ये गंभीर बात है और कांग्रेस कोई छोटी पार्टी नहीं है. बिहार के सभी जिलों में प्रखंड स्तर तक हमारा संगठन है, इससे पहले भी उपचुनाव में महागठबंधन में राजद ने ही पहले सीटों का ऐलान कर हम लोगों को अलग किया था, फिर से हम लोग एक साथ आए और इस बार भी इस तरह की बात अगर हो रही है, तो वह गलत है. हम चाहते हैं कि हमें भी सम्मानजनक सीट बिहार विधान परिषद के चुनाव में मिले और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP-12, JDU-11 और RLJP एक सीट पर लड़ेगी, HAM और VIP के हाथ खाली
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP