ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Disqualified: 'राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनें इसलिए साजिश रच रही सरकार'- कांग्रेस MLC समीर सिंह - Sameer Singh Attack On BJP

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले पर देश में सियासत जारी है. विपक्षी नेता बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. पटना में कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर इस मामले को लेकर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप भी लगाए.

कांग्रेस एमएलसी समीर कुमार सिंह
कांग्रेस एमएलसी समीर कुमार सिंह
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 3:59 PM IST

कांग्रेस एमएलसी समीर कुमार सिंह

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद से विपक्षी नेता बीजेपी पर हमलावर हैं. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद समीर कुमार सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. समीर कुमार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जो भी कार्य किए जा रहे हैं, वह सब सोची समझी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित करवाना और आनन-फानन में बंगला खाली करने के लिए नोटिस देना, यह सब केंद्र सरकार की साजिश है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi disqualified: राहुल पर BJP हमलावर, बोली- 'नाखून कटाकर शहीद बनना चाहते हैं'

समीर सिंह का बीजेपी पर हमला: बिहार विधान परिषद में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए समीर कुमार सिंह ने कहा कि यह सारा काम षड्यंत्र के तहत किया गया है. केंद्र सरकार को ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद उनके पक्ष में नौजवान खड़े हो गए हैं और जब बदलाव आएगा, तब राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे. इसलिए प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए उनकी सदस्यता को खत्म किया गया और आनन-फानन में बंगला खाली करने को कहा गया है.

"लोअर कोर्ट ने जब तीस दिनों की मोहलत दी तो यह अपील करते. उसके बाद आगे जो कुछ होता, लेकिन 30 दिन तो दूर 1 दिन की भी मोहलत नहीं दी गई. क्योंकि यह सब फिक्स था. पहले से प्लान था. पहले जिस जज ने फैसला दिया, वह अनुकूल फैसला नहीं देना चाहते थे, इसलिए उनका ट्रांसफर कर दिया गया. यह लोकतंत्र की सरेआम हत्या हुई है और लोकतंत्र के जितने भी चाहने वाले हैं, वह सब चिंतित हैं कि आखिर देश में लोकतंत्र बचेगा या तानाशाह का राज होगा."- समीर कुमार सिंह, विधान पार्षद, कांग्रेस

कांग्रेस एमएलसी समीर कुमार सिंह

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद से विपक्षी नेता बीजेपी पर हमलावर हैं. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद समीर कुमार सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. समीर कुमार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जो भी कार्य किए जा रहे हैं, वह सब सोची समझी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित करवाना और आनन-फानन में बंगला खाली करने के लिए नोटिस देना, यह सब केंद्र सरकार की साजिश है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi disqualified: राहुल पर BJP हमलावर, बोली- 'नाखून कटाकर शहीद बनना चाहते हैं'

समीर सिंह का बीजेपी पर हमला: बिहार विधान परिषद में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए समीर कुमार सिंह ने कहा कि यह सारा काम षड्यंत्र के तहत किया गया है. केंद्र सरकार को ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद उनके पक्ष में नौजवान खड़े हो गए हैं और जब बदलाव आएगा, तब राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे. इसलिए प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए उनकी सदस्यता को खत्म किया गया और आनन-फानन में बंगला खाली करने को कहा गया है.

"लोअर कोर्ट ने जब तीस दिनों की मोहलत दी तो यह अपील करते. उसके बाद आगे जो कुछ होता, लेकिन 30 दिन तो दूर 1 दिन की भी मोहलत नहीं दी गई. क्योंकि यह सब फिक्स था. पहले से प्लान था. पहले जिस जज ने फैसला दिया, वह अनुकूल फैसला नहीं देना चाहते थे, इसलिए उनका ट्रांसफर कर दिया गया. यह लोकतंत्र की सरेआम हत्या हुई है और लोकतंत्र के जितने भी चाहने वाले हैं, वह सब चिंतित हैं कि आखिर देश में लोकतंत्र बचेगा या तानाशाह का राज होगा."- समीर कुमार सिंह, विधान पार्षद, कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.