ETV Bharat / state

'निर्वाचन आयोग से कोरोना का सही आंकड़ा छुपा रहा है नीतीश सरकार, लाशों पर ना हो चुनाव' - स्वास्थ विभाग पर साधा निशाना

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सरकार आंकड़ों का खेल ना खेले. महागठबंधन चाहती है कि चुनाव फिलहाल ना हो और एनडीए के सहयोगी दल भी यही चाहती है.

Bihar
Bihar
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 5:51 PM IST

पटना: कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग पर जमकर निशाना साधा. प्रेमचंद मिश्रा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना का आंकड़ा छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि चुनाव आयोग को भ्रम में रखकर चुनाव करा सकें. उन्हें सत्ता का डर सता रहा है.

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बिहार में जो हालात हैं, उसे देखते हुए राष्ट्रपति शासन लग जाएगा. जिसके बाद उनकी सत्ता चली जाएगी. इसलिए वह जनता की लाशों पर चुनाव करवाना चाहते हैं. स्वास्थ्य विभाग पर बीजेपी का कब्जा है. लेकिन आज तक स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर नहीं हुई. जब से स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत बने हैं तब से जादू सा हो गया है. जांच की संख्या तो बढ़ गई है लेकिन पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े को फिक्स कर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

स्थिति सामान्य होने पर कराएं चुनाव
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सरकार आंकड़ों का खेल ना खेले. महागठबंधन चाहती है कि चुनाव फिलहाल ना हो और एनडीए के सहयोगी दल भी यही चाहती है. एनडीए में इन दिनों टूट के आसार दिख रहे हैं, जो महागठबंधन के लिए अवसर में बदलेगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से फिर से अनुरोध करेंगे कि फिलहाल चुनाव आयोग चुनाव ना कराए. जब स्थिति सामान्य हो जाए तब चुनाव करवाएं.

पटना: कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग पर जमकर निशाना साधा. प्रेमचंद मिश्रा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना का आंकड़ा छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि चुनाव आयोग को भ्रम में रखकर चुनाव करा सकें. उन्हें सत्ता का डर सता रहा है.

प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बिहार में जो हालात हैं, उसे देखते हुए राष्ट्रपति शासन लग जाएगा. जिसके बाद उनकी सत्ता चली जाएगी. इसलिए वह जनता की लाशों पर चुनाव करवाना चाहते हैं. स्वास्थ्य विभाग पर बीजेपी का कब्जा है. लेकिन आज तक स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर नहीं हुई. जब से स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत बने हैं तब से जादू सा हो गया है. जांच की संख्या तो बढ़ गई है लेकिन पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े को फिक्स कर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

स्थिति सामान्य होने पर कराएं चुनाव
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सरकार आंकड़ों का खेल ना खेले. महागठबंधन चाहती है कि चुनाव फिलहाल ना हो और एनडीए के सहयोगी दल भी यही चाहती है. एनडीए में इन दिनों टूट के आसार दिख रहे हैं, जो महागठबंधन के लिए अवसर में बदलेगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से फिर से अनुरोध करेंगे कि फिलहाल चुनाव आयोग चुनाव ना कराए. जब स्थिति सामान्य हो जाए तब चुनाव करवाएं.

Last Updated : Aug 19, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.