ETV Bharat / state

समस्तीपुर के आरिफ हत्याकांड को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, पीड़ित परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग - कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन

समस्तीपुर के आरिफ हत्याकांड (Samastipur Arif Murder Case) को लेकर कांग्रेस विधायकों ने बिहार विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी नहीं मिली, तो पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

MLA
Congress MLAs protest regarding Samastipur Arif murder case
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 12:34 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislature) आज से शुरू हो गया है. आज दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश होगा. उसके पहले राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इसी बीच विपक्ष का हंगामा भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के विधायकों ने समस्तीपुर में हुए आरिफ की हत्या को जमकर प्रदर्शन (Congress MLAs Protest In Bihar Assembly) कर रहे हैं. साथ ही मांग कर रहे हैं कि इस हत्या कांड में न्यायिक जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें - Budget Session: बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र आज से शुरू, 31 मार्च तक होंगी कुल 22 बैठकें

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार में रहकर आरएसएस मानसिकता वाले लोग समाज में नफरत फैला रहे हैं. सरकार को उस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही विधायकों ने कहा कि लगातार बिहार में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार मौन है. आखिर राज्य की सरकार मौन क्यों है? उनकी क्या मजबूरी है कि ऐसी घटना को लेकर सरकार त्वरित कारवाई नहीं करती है. सरकार को इसको लेकर सदन में जवाब देना होगा.

कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ने कहा कि जिस तरह की घटना समस्तीपुर में हुई है, वो मॉब लिंचिंग है और उसको प्रशासन ने दूसरी तरफ मोड़ दिया है. वैसे एक बात जरूर है कि अभी भी समाज को तोड़ने वाले का जवाब स्थानीय लोग दे रहे हैं. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार क्या कर रही है? स्थानीय प्रशासन क्या कर रहा है? इस पर तो सदन में सरकार को जवाब देना ही होगा. साथ ही शकील अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दे और परिजन को सरकारी नौकरी दे, नहीं तो कांग्रेस इसको लेकर पूरे राज्य में आंदोलन करेगी.

यह भी पढ़ें - Bihar Assembly Live Update: सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संबोधित कर रहे हैं राज्यपाल

यह भी पढ़ें - हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक मुकेश रोशन, बोले- '..ये सदन में खोजेगा शराब'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislature) आज से शुरू हो गया है. आज दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश होगा. उसके पहले राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इसी बीच विपक्ष का हंगामा भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के विधायकों ने समस्तीपुर में हुए आरिफ की हत्या को जमकर प्रदर्शन (Congress MLAs Protest In Bihar Assembly) कर रहे हैं. साथ ही मांग कर रहे हैं कि इस हत्या कांड में न्यायिक जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें - Budget Session: बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र आज से शुरू, 31 मार्च तक होंगी कुल 22 बैठकें

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार में रहकर आरएसएस मानसिकता वाले लोग समाज में नफरत फैला रहे हैं. सरकार को उस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही विधायकों ने कहा कि लगातार बिहार में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार मौन है. आखिर राज्य की सरकार मौन क्यों है? उनकी क्या मजबूरी है कि ऐसी घटना को लेकर सरकार त्वरित कारवाई नहीं करती है. सरकार को इसको लेकर सदन में जवाब देना होगा.

कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ने कहा कि जिस तरह की घटना समस्तीपुर में हुई है, वो मॉब लिंचिंग है और उसको प्रशासन ने दूसरी तरफ मोड़ दिया है. वैसे एक बात जरूर है कि अभी भी समाज को तोड़ने वाले का जवाब स्थानीय लोग दे रहे हैं. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार क्या कर रही है? स्थानीय प्रशासन क्या कर रहा है? इस पर तो सदन में सरकार को जवाब देना ही होगा. साथ ही शकील अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दे और परिजन को सरकारी नौकरी दे, नहीं तो कांग्रेस इसको लेकर पूरे राज्य में आंदोलन करेगी.

यह भी पढ़ें - Bihar Assembly Live Update: सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संबोधित कर रहे हैं राज्यपाल

यह भी पढ़ें - हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक मुकेश रोशन, बोले- '..ये सदन में खोजेगा शराब'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.