पटना: नौबतपुर में रूपेश हत्याकांड के गवाह की गोली मारकर हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह (Congress MLA Siddharth Singh) ने स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों की स्पीड ट्रायल के जरिए हो सजा हो. साथ ही मृतक के परिजनों को आवजा और सुरक्षा प्रदान की जाए.
ये भी पढ़ें: Rupesh Murder Case: ये आरोप तो हिलाने वाला है! ऋतुराज की पत्नी बोली- '2 रात मुझे थाने में रखा, जबरदस्ती...'
दरअसल राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके के छोटी टंगरैला गांव में तीन दिन पूर्व रूपेश हत्याकांड के गवाह एवं किसान रामदर्शन सिंह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद विक्रम विधानसभा से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह ने मृतक के परिजनों के साथ नौबतपुर-शिवाला-पटना NH139 पथ के नौबतपुर चौक के पास प्रशासन के विरोध में धरना दिया और सड़क जाम किया. जहां धरना में मृतक के परिजन और स्थानीय लोग भी शामिल थे.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इधर सड़क जाम के कारण तकरीबन तीन घंटे तक पटना नौबतपुर एनएच 139 पथ पूरी तरह जाम रहा. हालांकि विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद थी.
वहीं धरना में मौजूद कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि नौबतपुर में एक किसान और अपने भतीजा रूपेश के हत्या के मामले में गवाह छोटी टंगरैला गांव निवासी रामदर्शन सिंह की हत्या कर दी गई. जो काफी दुख की बात है. अगर नौबतपुर पुलिस 10 फरवरी को करवाई करती तो आज उनकी जान नहीं जाती. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैया के कारण उनकी हत्या हुई.
ये भी पढ़ेंः ऋतुराज मामले पर बोले संजय जायसवाल- आरोपी की पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं, होनी चाहिए जांच
विधायक ने मांग किया है कि मुख्य आरोपियों को स्पीड ट्रायल के जरिए फांसी की सजा हो. साथ ही मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराए. इसके अलावा सरकार किसान के परिवार को मुआवजा राशि दें ताकि उनका परिवार भी चल सके. हत्या के विरोध में आज एकजुट होकर धरना और सड़क जाम किया गया, ताकि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की आंखें खुल सके और मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके.
गौरतलब है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टंगरैला गांव निवासी सह किसान राम दर्शन सिंह की हत्या उनके घर के बाहर ही अपराधियों के द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी. यहां तक कि परिजनों को अपराधियों ने धमकी देकर कहा था कि और लोगों की हत्या करेंगे. इस मामले में मृतक किसान की भाभी ब्रिजमानी देवी ने नौबतपुर थाना में बड़ी टंगरैला पंचायत के वर्तमान मुखिया धर्मशिला देवी सहित उनके परिजनों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी मुखिया सहित सभी लोगो की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. इधर घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP