पटना: पिछले कुछ समय से जिस तरह जहरीली शराब पीने से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) की घटनाएं बढ़ी हैं, उसके बाद से बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में वैशाली के राजा पाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने भी सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें-'बिहार में लागू हो गुजरात मॉडल शराबबंदी, CM इसे ना बनाएं प्रतिष्ठा का सवाल'
शराबबंदी पर सवाल: प्रतिमा कुमारी ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत जिस तरह के नए फरमान जारी किए गए हैं कि जो लोग पहली बार पिएंगे, उन्हें जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाएगा. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह भी बताना चाहिए कि क्या जो लोग प्रतिदिन शराबबंदी में भी शराब पीते हैं, क्या उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है. लगातार शराब तस्कर सक्रिय होकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.
शराब की दुकान खुलवाए सरकार: कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि सच तो ये है कि इस सरकार से शराबबंदी संभल नहीं रही है. इसलिए मुझे लगता है कि सरकार खुद से शराब की दुकान खुलवाए. इससे जो राजस्व की क्षति राज्य की हो रही है, वह नहीं होगी. साथ ही बिहार के पैसे जो दूसरे राज्य में जा रहे हैं या जो शराब तस्करों के पॉकेट में जा रहे हैं, वह सरकार के खजाने में जाए.
"जिस तरह से माननीय मुख्यमंत्री जी का बयान आया है कि जो पहली बार शराब पिएगा, उसे छोड़ दिया जाएगा. तो मेरा यही कहना है कि जो शराबबंदी से शराब पी रहा है, उसको पुरस्कृत करेंगे? हम हमेशा से यही कहे हैं कि शराब की दुकान खुलवाई जाए. जो रेवेन्यू आएगा, उससे बिहार का डेवलपमेंट कीजिए"- प्रतिमा कुमारी, विधायक, कांग्रेस
ये भी पढ़ें: बिहार का शराबबंदी मॉडल दूसरे राज्यों को आ रहा पसंद, राजस्थान की टीम जुटा रही है जानकारी: मद्य निषेध मंत्री
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP