ETV Bharat / state

बोलीं कांग्रेस विधायक- 'हमारे साथी के साथ पिछले सत्र में हुआ था दुर्व्यवहार, सरकार को देना होगा जवाब' - कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी

आज से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Budget 2022) शुरू हो गया है. विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि जनहित के मुद्दों के साथ ही पिछले सत्र में हमारे साथी के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मुद्दे पर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा.

Bihar Budget 2022
Bihar Budget 2022
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 12:10 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (bihar assembly budget session 2022) आज से शुरू हो गया है. विपक्ष सरकार को पूरी तरह से घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने कहा कि, जनहित के मुद्दे पर हम लोग सदन में सरकार को घेरने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण तो सरकार का लिखा हुआ होता है. अगर उसमें भी कहीं गड़बड़ी दिखेगी तो निश्चित तौर पर कांग्रेस उसका सदन में विरोध करेगी.

पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक, बजट सत्र को लेकर चर्चा

विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि, इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लोग सदन में इस बार पुरजोर तरीके से विरोध करने की रणनीति बनाए हैं, जो सत्र के शुरू होते ही दिखेगी. पिछले बजट सत्र में कांग्रेस के एक विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. कहीं न कहीं उसको लेकर आज से ही कांग्रेस के विधायक काला बिल्ला लगाकर सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे. जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता है तब तक कांग्रेस सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए प्रदर्शन करती रहेगी.

कुल मिलाकर देखें तो महागठबंधन से अलग होकर भी कांग्रेस इस बार बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में है. बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जितने भी मुद्दे हैं, सभी को कांग्रेस दोनों सदनों में उठाने की तैयारी में है. अब देखना यह है कि सत्र के शुरू होने के बाद किस तरह का माहौल बिहार विधान मंडल का रहता है.

पढ़ें: Bihar Budget 2022: बैठक के बाद बोले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा- ऐतिहासिक होगा बजट सत्र

"जनसरोकार के जितने भी मुद्दे हैं बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, जलजमाव सभी पर सरकार को पुरजोर तरीके से घेरा जाएगा. राज्यपाल का अभिभाषण रटा रटाया रहा तो विरोध किया जाएगा. कांग्रेस के सभी सदस्य संतोष मिश्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार का मुद्दा भी सदन में उठाएंगे."- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक

पढ़ें- पुलिस बिल पर बिहार विधानसभा में बवाल, वेल में पहुंचकर विपक्ष ने किया हंगामा

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के पिछले सत्र में सशस्‍त्र पुलिस विधेयक 2021 पेश किया गया था. इस दौरान राजद सहित सभी विपक्षी विधायकों ने सदन में भारी हंगामा और उत्‍पात मचाया था. हंगामे के कारण तीन बार सदन की कार्यवाही को स्‍थगित करना पड़ा था. चौथी बार विधायकों ने सदन की कार्यवाही रोकने के लिए स्‍पीकर को उनके चैंबर में ही बंधक बना लिया था. हंगामे को देखते हुए पटना डीएम और एसएसपी सहित भारी संख्‍या में पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. कई विधायकों पर पुलिस ने मुक्के चलाए, धक्का मारकर और टांगकर उन्हें बाहर निकाला था.

जानकारी के अनुसार, आज ही वित्तीय वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार के लिए स्थगित कर दी जाएगी. 28 फरवरी यानी सोमवार को वित्त मंत्री के रूप में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे. बता दें कि 18 से 20 मार्च तक होली की छुट्टी होगी. एक मार्च को महाशिवरात्रि और 22 मार्च को बिहार दिवस (Bihar Diwas) के मौके पर सदन की कार्यवाही नहीं होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (bihar assembly budget session 2022) आज से शुरू हो गया है. विपक्ष सरकार को पूरी तरह से घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने कहा कि, जनहित के मुद्दे पर हम लोग सदन में सरकार को घेरने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण तो सरकार का लिखा हुआ होता है. अगर उसमें भी कहीं गड़बड़ी दिखेगी तो निश्चित तौर पर कांग्रेस उसका सदन में विरोध करेगी.

पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक, बजट सत्र को लेकर चर्चा

विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि, इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लोग सदन में इस बार पुरजोर तरीके से विरोध करने की रणनीति बनाए हैं, जो सत्र के शुरू होते ही दिखेगी. पिछले बजट सत्र में कांग्रेस के एक विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. कहीं न कहीं उसको लेकर आज से ही कांग्रेस के विधायक काला बिल्ला लगाकर सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे. जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता है तब तक कांग्रेस सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए प्रदर्शन करती रहेगी.

कुल मिलाकर देखें तो महागठबंधन से अलग होकर भी कांग्रेस इस बार बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में है. बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जितने भी मुद्दे हैं, सभी को कांग्रेस दोनों सदनों में उठाने की तैयारी में है. अब देखना यह है कि सत्र के शुरू होने के बाद किस तरह का माहौल बिहार विधान मंडल का रहता है.

पढ़ें: Bihar Budget 2022: बैठक के बाद बोले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा- ऐतिहासिक होगा बजट सत्र

"जनसरोकार के जितने भी मुद्दे हैं बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, जलजमाव सभी पर सरकार को पुरजोर तरीके से घेरा जाएगा. राज्यपाल का अभिभाषण रटा रटाया रहा तो विरोध किया जाएगा. कांग्रेस के सभी सदस्य संतोष मिश्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार का मुद्दा भी सदन में उठाएंगे."- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक

पढ़ें- पुलिस बिल पर बिहार विधानसभा में बवाल, वेल में पहुंचकर विपक्ष ने किया हंगामा

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के पिछले सत्र में सशस्‍त्र पुलिस विधेयक 2021 पेश किया गया था. इस दौरान राजद सहित सभी विपक्षी विधायकों ने सदन में भारी हंगामा और उत्‍पात मचाया था. हंगामे के कारण तीन बार सदन की कार्यवाही को स्‍थगित करना पड़ा था. चौथी बार विधायकों ने सदन की कार्यवाही रोकने के लिए स्‍पीकर को उनके चैंबर में ही बंधक बना लिया था. हंगामे को देखते हुए पटना डीएम और एसएसपी सहित भारी संख्‍या में पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. कई विधायकों पर पुलिस ने मुक्के चलाए, धक्का मारकर और टांगकर उन्हें बाहर निकाला था.

जानकारी के अनुसार, आज ही वित्तीय वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार के लिए स्थगित कर दी जाएगी. 28 फरवरी यानी सोमवार को वित्त मंत्री के रूप में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे. बता दें कि 18 से 20 मार्च तक होली की छुट्टी होगी. एक मार्च को महाशिवरात्रि और 22 मार्च को बिहार दिवस (Bihar Diwas) के मौके पर सदन की कार्यवाही नहीं होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.