पटनाः बिहार में विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है और कांग्रेस बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में है. जिसको लेकर कांग्रेस ने विधानमंडल दल के सदस्यों के साथ विधायक राजेश कुमार के आवास पर बैठक की.
सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी कांग्रेस
इस दौरान बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी सीएए, एनआरसी, एनपीआर और आरक्षण जैसे मुद्दों का सदन के अंदर विरोध करेगी. वहीं, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सरकार की ओर से प्रस्ताव पारित करने की मांग भी करेगी. इसके अलावा पेट्रोल पदार्थों और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के लिए भी पार्टी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.
विधानमंडल दल के सदस्यों के साथ बैठक
वहीं, बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस बेरोजगारों के पक्ष में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है. कांग्रेस विधानमंडल सदस्यों की बैठक में निर्णय लिया गया कि महागठबंधन में सम्मिलित सभी दलों के साथ मिलकर विभिन्न जन कल्याणकारी मुद्दों को सदन में गंभीरता से उठाया जाएगा.
कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक राम और पूनम पासवान भी मौजूद थे.