पटना/नयी दिल्ली: गिरिराज सिंह के एक विवादित बयान पर कटिहार से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह, पीएम मोदी जैसा बयान देते हैं. जिससे सरकार की नाकामियों से जनता का ध्यान हट जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान समाज में नफरत फैलाते हैं.
तारिक अनवर ने कहा
तारिक ने कहा कि सियासी लाभ के लिए गिरिराज सिंह ऐसे बयान देते हैं. कौन वंदे मातरम बोल रहा और कौन नहीं बोल रहा यह लोग नहीं देख रहे, युवाओं को रोजगार चाहिए, किसान पूछ रहा है कि उसके फसल का दोगुना दाम कब मिलेगा, जनता पूछ रही है कि काला धन कब वापस आएगा, केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.
जीत का दावा
तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ रहा है. ज्यादतर सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. 2014 में बिहार में राजद, कांग्रेस साथ थे इसबार महागठबंधन है जिसमें राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम, और वीआईपी पार्टी भी है. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है.
क्या बोला गिरिराज सिंह
दरअसल, बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने इस बार भी एक ऐसा बयान दिया है. जिससे विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा है कि कब्र के लिए अगर तीन हाथ जमीन चाहिए तो वंदेमातरम कहना होगा. उन्होंने बिहार के दरभंगा से राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी के तथाकथित व्यक्तव्य की चर्चा करते हुए कहा कि राजद के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं की वंदे मातरम मैं नहीं बोलूंगा.