नई दिल्ली/पटना: गृह मंत्री अमित शाह ने जब से पूरे देश में एनआरसी लागू करने की बात कही है. तब से इस मुद्दे पर एनडीए में जेडीयू और बीजेपी में टकराव देखने को मिल रहा है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने प्रतिक्रिया दी है.
इस पूरे मामले पर रंजीता रंजन ने कहा कि कई मुद्दों पर नीतीश कुमार का बीजेपी से मतभेद है. तब भी सत्ता सुख के लिए वह बीजेपी के साथ हैं. नीतीश कुमार में हिम्मत है तो जनता के बीच जाकर कहें की कई विषयों पर हमारा बीजेपी से अलग स्टैंड है. इसलिए बीजेपी के साथ नहीं रह सकते और अब हम सीधा चुनाव में जाएंगे. नीतीश कुमार को सत्ता प्यारी है और वह डरपोक हैं, इसलिए वह ऐसा कदम नहीं उठा पाएंगे.
एनआरसी के नाम पर डराने की कोशिश
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एनआरसी के नाम पर बीजेपी एक धर्म विशेष को टारगेट कर रही है. उनको डराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी है, लेकिन इस पर केंद्र सरकार चर्चा नहीं करती है. बीजेपी सिर्फ उन्हीं मुद्दों को उठाती है, जिससे तनाव पैदा हो. इसीलिए बीजेपी एनआरसी को जिस सोच और जिस तरीके से लागू करने की बात कर रही है. वह ठीक नहीं है.
एनआरसी मुद्दे पर बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने
बता दें कि धारा 370, ट्रिपल तलाक बिल, राम मंदिर पर जेडीयू का बीजेपी से अलग स्टैंड रहा था. इन विषयों पर जेडीयू और बीजेपी में टकराव देखने को मिलता था. वहीं, अब एनआरसी के मुद्दे पर भी बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने है.