पटना: बिहार में कोरोना संकट के बीच एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद कांग्रेस ने बिहार सरकार के नए कोविड-19 गाइडलाइंस का स्वागत किया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार को वीकेंड कर्फ्यू पर भी विचार करना चाहिए.
प्रेमचंद्र मिश्रा ने डॉक्टरों और आम लोगों से भी संयम बरतने की अपील की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि डॉक्टर ही आज हमारी मुश्किल घड़ी में हमारी जान बचाने में लगे हैं. इसलिए उनके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार या मारपीट नहीं होनी चाहिए. उन्होंने एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों से भी अपील की है कि वे हड़ताल से वापस लौटे और अपना काम करें. प्रेमचंद ने सरकार से डॉक्टर की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: बिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
बता दें कि बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू के समय को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू अब शाम 6 बजे से ही लागू होगा. इस तरह नाइट कर्फ्यू अब शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक, यानी 12 घंटे का होगा. सभी दुकानों को अब शाम 4 बजे तक ही बंद करना होगा.