पटना: कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Prem Chandra Mishra) ने राजद सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) के बयान पर पलटवार किया है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, 'मनोज झा ने भक्तचरण दास को लेकर जो कहा है वो गलत है. महागठबंधन में शुरू से ही राजद ने कांग्रेस को उचित जगह नहीं दिया है, जबकि चुनाव में कांग्रेस का भी वोट राजद को मिलता रहा है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस को RJD का करारा जवाब, मनोज झा ने भक्त चरण दास को बताया 'संघी'
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, 'राजद कांग्रेस को तवज्जो क्यों नहीं देता है. इसका जवाब राजद के नेता क्यों नहीं देते? इस बार ही कुशेश्वरस्थान जो कांग्रेस की सीट थी, राजद ने क्यों नहीं दिया? यहां से कांग्रेस मात्र 6 हजार वोट से हारी थी. तारापुर से राजद 7 हजार वोट से हारा था. फिर किस तरह कांग्रेस का राजद से खराब प्रदर्शन हुआ. इसका जवाब राजद के लोग नहीं देते. उल्टे हमारे नेता पर बयानबाजी करते हैं. यह गलत है.'
"महागठबंधन इसीलिए बना था कि राज्य में साम्प्रदायिक तत्वों को रोकना है. क्या अभी तक यह उद्देश्य पूरा हुआ? अगर नहीं हुआ तो दोषी कौन है? ये भी राजद बता दे. आज मनोज झा कहते हैं कि तेजस्वी यादव का कार्यक्रम कराने के लिए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी बेचैन रहते थे तो वे बताएं जब महागठबंधन के नेता तेजस्वी थे तो चुनाव प्रचार में किसका साथ हमलोग मांगते? यह बात मनोज झा को सोचना चाहिए. हमारे नेता भक्तचरण दास ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. जाहिर है कि तेजस्वी नीतीश के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन भाजपा के खिलाफ कोई बयान उनका नहीं आता है. इससे क्या संकेत मिलता है? राजद के नेता इसे स्पष्ट करें."- प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस विधान पार्षद
बता दें कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने बयान दिया था कि आरजेडी बीजेपी के साथ समझौता कर सकती है. इसे लेकर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास संघ विचारधारा के हैं और यही कारण है कि वह इस तरह का बयान दे रहे हैं.
'उन्हें नहीं पता है कि कांग्रेस और राजद का कितना पुराना गठबंधन है और किस तरह से लालू प्रसाद यादव हमेशा सोनिया गांधी के लिए खड़े रहे हैं. हम लोग बीजेपी का विरोध डाइनिंग रूम में बैठकर नहीं करते हैं, बल्कि सड़कों पर करते हैं. हम लोग जमीन से जुड़े लोग हैं और शुरू से ही बीजेपी और संघ का विरोध राष्ट्रीय जनता दल ने किया है'.- मनोज झा, राज्यसभा सांसद
यह भी पढ़ें- BJP की ये कैसी सियासत! दूर-दूर और पास-पास वाली राजनीति उपचुनाव में JDU को कहीं महंगा न पड़ जाए