पटना: कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जेपी पेंशन मामले में दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि जेपी पेंशन के नाम पर 5 हजार और 10 हजार का पेंशन दिया जा रही है. जबकि बिहार के बुजुर्गों को महज 400 रू पेंशन से गुजारा करना पड़ रहा है.
सरकार की दोहरी नीति
जेपी पेंशन की राशि को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि एक ही राज्य में सरकार दो तरह की नीति कैसे अपना सकती है. जब वृद्धों को पेंशन देने की बात होती है तो सरकार महज उन्हें 400 रु. प्रति महीने दे रही है. सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि 400 से ज्यादा पेंशन देने की क्षमता सरकार के पास नहीं है. जबकि कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले जेपी आंदोलन से जुड़े लोगों को मुख्यमंत्री 5 हजार से लेकर 10 हजार प्रतिमाह पेंशन दे रहे हैं.
सरकारी खजाने का दुरुपयोग
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जेपी पेंशनधारियों को पेंशन देने के लिए उन्हें फंड कहां से मिल रहा है? कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रहे हैं. वहीं इस मामले में राजद ने कहा कि अगर गलत तरीके से किसी को पेंशन दी जा रही है तो उसकी जांच होनी चाहिए.
बीजेपी का पलटवार
वहीं, बीजेपी ने कहा कि जब कांग्रेस खुद स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को पेंशन दे सकती है तो जेपी आंदोलन से जुड़े लोगों को पेंशन देने पर सवाल क्यों उठा रही है. जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम में शामिल लोगों को पेंशन दिया जाता है उसी तरह देश के दूसरे बड़े आंदोलन में शामिल लोगों को पेंशन देकर सरकार अपना कर्तव्य पूरा कर रही है. कांग्रेस का इसमें सवाल उठाना उचित नहीं है.