पटना: प्रदूषण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने आज से इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लेकिन विधानसभा पहुंचते ही इलेक्ट्रिक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
ये भी पढ़ें: बिहार को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, CM नीतीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
परिवहन विभाग पर कटाक्ष
इसको लेकर कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार सहित परिवहन विभाग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले दिन ही इस तरह की घटना ने सरकार की कलई खोल कर रख दी है कि परिवहन विभाग में किस तरह से काम होता है. हालांकि उन्होंने इस बस में सफर करने वाले लोगों की कुशल यात्रा की कामना की.
"उद्घाटन के दिन ही बस का क्षतिग्रस्त होना अच्छी खबर नहीं है. इससे साफ जाहिर होता है कि परिवहन विभाग ने किस तरह की तैयारी की होगी. जल्दबाजी में इस वक्त सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया है. सरकार को खुले में इस बस का उद्घाटन करना चाहिए था. विधान सभा में इस बस को क्यों लाया गया. बस को यहां लाने की जरूरत ही क्यों पड़ी"- प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस एमएलसी
इलेक्ट्रिक बस से पहुंचे सीएम
बिहार में आज से इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय से इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. बस के उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक बस से बिहार विधानसभा पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: ममता को बिना शर्त समर्थन, बंगाल में बीजेपी को रोकने की कवायद में RJD
बाउंड्री से टकराई बस
बस उनको विधानसभा में उतारने के बाद जब विधानसभा से बाहर निकल रही थी तभी एक मोड़ पर विधान परिषद के सामने बनी गार्डन की बाउंड्री से टकरा गई. जिससे विधान परिषद के सामने बनी गार्डन की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई. इस टक्कर से बस भी थोड़ा-बहुत क्षतिग्रस्त हो गयी है.