ETV Bharat / state

RJD भूल गई महागठबंधन धर्म, कांग्रेस को नहीं थी संपूर्ण क्रांति दिवस कार्यक्रम की सूचना : अजीत शर्मा - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था. इस सम्मेलन में आरजेडी, वाम दलों के नेता मौजूद थे लेकिन कांग्रेस के नेता इसमें नजर नहीं आए. इसपर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि आरजेडी महागठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है.

RJD Sampoorna Kranti Diwas Program
RJD Sampoorna Kranti Diwas Program
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 3:45 PM IST

पटना: संपूर्ण क्रांति दिवस (RJD Sampoorna Kranti Diwas Program) पर 5 जून को महागठबंधन ने नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Report Card of Nitish Government) पेश किया और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला गया. इस मौके पर कांग्रेस को नहीं बुलाया गया था. इसपर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी कांग्रेस को नहीं दी गई थी. बिहार विधानसभा चुनाव के समय में महागठबंधन बनाया गया था. हम लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़े लेकिन फिर उपचुनाव में हम अलग होकर चुनाव लड़े हैं.

पढ़ें- हम लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे, किसी के आगे नहीं झुकेंगे: तेजस्वी

आरजेडी से कांग्रेस नाराज: अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में कार्यक्रम कर रही है. लगातार जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मोदी सरकार को घेरने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्यों नहीं बुलाया गया इसका जवाब राष्ट्रीय जनता दल से पूछिए.

"इस बार भी बिहार विधान परिषद के 3 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा राष्ट्रीय जनता दल ने अकेले कर दिया. उस समय भी कांग्रेस को कहीं से भी कुछ पूछा नहीं गया. इन सब बातों को लेकर हमने कई बार बयान भी दिया है. बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी. कांग्रेस सिर्फ एक राज्य में नहीं है पूरे देश में है. कांग्रेस मजबूती से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और जनता भी इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ दे रही है."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला: अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में किसके साथ रहेगी या किसके साथ गठबंधन करेगी यह निर्णय आलाकमान करेगा लेकिन फिलहाल नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बिहार में भी जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा और मोदी सरकार की जनविरोधी नीति को लोगों के बीच बताने का काम करेंगे. फिलहाल जिस तरह मंहगाई बढ़ी है बेरोजगारी बढ़ी है इनसब मुद्दे पर हम लोग मोदी सरकार को घेरने का काम करेंगे.

महागठबंधन का रिपोर्ट कार्ड: संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन की ओर से पटना के बापू सभागार में प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस मौके आरजेडी, वाम दलों के नेता मौजूद थे. इस दौरान विपक्ष के सभी नेता ने बिहार सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और हर मोर्चे पर बिहार सरकार (Bihar Government) को फेल बताया. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी के मुद्दे पर रिपोर्ट कार्ड के जरिए विपक्ष द्वारा बिहार सरकार को घेरा गया. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

पढ़ें- 'हम तो काम करने वाले लोग हैं.. ई सब पर ध्यान ही नहीं देते', RJD के रिपोर्ट कार्ड पर बोले CM नीतीश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: संपूर्ण क्रांति दिवस (RJD Sampoorna Kranti Diwas Program) पर 5 जून को महागठबंधन ने नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Report Card of Nitish Government) पेश किया और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला गया. इस मौके पर कांग्रेस को नहीं बुलाया गया था. इसपर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी कांग्रेस को नहीं दी गई थी. बिहार विधानसभा चुनाव के समय में महागठबंधन बनाया गया था. हम लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़े लेकिन फिर उपचुनाव में हम अलग होकर चुनाव लड़े हैं.

पढ़ें- हम लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे, किसी के आगे नहीं झुकेंगे: तेजस्वी

आरजेडी से कांग्रेस नाराज: अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में कार्यक्रम कर रही है. लगातार जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मोदी सरकार को घेरने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्यों नहीं बुलाया गया इसका जवाब राष्ट्रीय जनता दल से पूछिए.

"इस बार भी बिहार विधान परिषद के 3 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा राष्ट्रीय जनता दल ने अकेले कर दिया. उस समय भी कांग्रेस को कहीं से भी कुछ पूछा नहीं गया. इन सब बातों को लेकर हमने कई बार बयान भी दिया है. बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी. कांग्रेस सिर्फ एक राज्य में नहीं है पूरे देश में है. कांग्रेस मजबूती से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और जनता भी इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ दे रही है."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला: अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में किसके साथ रहेगी या किसके साथ गठबंधन करेगी यह निर्णय आलाकमान करेगा लेकिन फिलहाल नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बिहार में भी जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा और मोदी सरकार की जनविरोधी नीति को लोगों के बीच बताने का काम करेंगे. फिलहाल जिस तरह मंहगाई बढ़ी है बेरोजगारी बढ़ी है इनसब मुद्दे पर हम लोग मोदी सरकार को घेरने का काम करेंगे.

महागठबंधन का रिपोर्ट कार्ड: संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन की ओर से पटना के बापू सभागार में प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस मौके आरजेडी, वाम दलों के नेता मौजूद थे. इस दौरान विपक्ष के सभी नेता ने बिहार सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और हर मोर्चे पर बिहार सरकार (Bihar Government) को फेल बताया. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी के मुद्दे पर रिपोर्ट कार्ड के जरिए विपक्ष द्वारा बिहार सरकार को घेरा गया. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

पढ़ें- 'हम तो काम करने वाले लोग हैं.. ई सब पर ध्यान ही नहीं देते', RJD के रिपोर्ट कार्ड पर बोले CM नीतीश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.