पटना: बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है और उसको लेकर एनडीए ने अपने घटक दल के बीच सीट का बंटवारा कर दिया है. वहीं महागठबंधन में राजद ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दिया है. इसके बाद कांग्रेस ने भी सभी 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव लड़ने की बात कही है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा का कहना है कि हमारे पास प्रत्याशियों की कमी नहीं है, कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और इस बार हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस-आरजेडी के बीच अब नहीं होगा गठबंधन
अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को भी महागठबंधन में सीट मिलनी चाहिए थी, क्योंकि हम भी महागठबंधन के अंग हैं. जिस तरह पिछले विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस 4 सीटों पर लड़ी थी, इसको लेकर भी राजद को विचार करना चाहिए. लेकिन राजद ने घोषणा कर दिया है तो अब कोई बात नहीं है, अब कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर बोले- जबरदस्ती नहीं थोपा जाता कोई गठबंधन
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और जो लोग यह कह रहे हैं कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है उन्हें ये बात जान लेनी चाहिए. अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, जल्द ही कांग्रेस के सभी नेता मिलकर बैठेंगे और 24 सीटों पर हमारा कौन उम्मीदवार होगा, इसकी घोषणा करेंगे.
इसे भी पढ़ें: 'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'
साथ ही महागठबंधन को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इसको लेकर सोचना चाहिए. कांग्रेस वैसे छह से सात सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बात नहीं बनी तो कोई बात नहीं है. अब हम लोग सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और बहुत जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर देंगे.
इसे भी पढ़ें: MLC चुनाव: 'हम RJD का साथ चाहते थे.. लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने कहा तो सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस'
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के पास विधान परिषद चुनाव लड़ने के लिए नहीं हैं प्रत्याशी, फिर भी कर रही है जिद: RJD
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP