पटना: आरजेडी और जेडीयू के पोस्टर वॉर के बीच अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस ने भी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए पोस्टर जारी किया है. कांग्रेस ने बिहार एनडीए और नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजधानी में जगह-जगह लगे पोस्टर में सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया है. पोस्टर देख कर लगता है कि नीतीश बनाम लालू की लड़ाई को वो एनडीए बनाम यूपीए का रूप देना चाहती है.
'मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा में ना जाएंगे'
पोस्टर में नीतीश कुमार के उस बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मिट्टी में मिल जाएंगे, भाजपा में नहीं जाएंगे'. कांग्रेस ने कहा कि नीतीश कुमार दूसरे की मिट्टी और भूत की कहानी सुनाकर बिहार की जनता को खुद के वादों से ना भटकाएं.
एनडीए बनाम यूपीए
पोस्टर में एनडीए और यूपीए को दो खेमे के रूप में दिखाया गया है. एनडीए खेमे में जहां पीएम मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार, सुशील मोदी और रामविलास पासवान दिखाए गए हैं. वहीं, यूपीए खेमे में सोनिया, राहुल, लालू, तेजस्वी, मदन मोहन झा और उपेंद्र कुशवाहा दिख रहे हैं.
साथ ही नीतीश सरकार के पिछले वादे का हिसाब मांगते हुए लिखा है:
- गरीबों का पलायन रोकेंगे?
- बिहार में फैक्ट्रियां लगाएंगे?
- अपराध और महिला अत्याचार पर लगाम लगाएंगे?
- विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे?
- बदहाल शिक्षा और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दूर करेंगे?
- भ्रष्टाचार और बेरोजगारी मिटाएंगे?