पटना: बिहार में बढ़ रहे अपराध पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बड़ी आश्चर्य की बात है कि आज बीजेपी के प्रवक्ता को अपराधियों ने गोली मारी है और सरकार में बैठे लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बिहार में अपराधी तांडव मचा रहे हैं. अब राजनेता भी अपराधियों की गोली के शिकार हो रहे हैं. नीतीश कुमार से गृह मंत्रालय नहीं सम्भल रहा है, निश्चित तौर पर उन्हें ये प्रभार दूसरे को दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी पटना रेफर, जमालपुर कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार
''नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है, वो सत्ता से चिपक कर ही रहना चाहते हैं. लेकिन बिहार की जनता की जान बचाने के लिए वो ये काम करें, नहीं तो बिहार के हालात और खराब हो जाएंगे''- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें- अजफर शम्सी हमला: बोले JDU प्रवक्ता, अपराधी कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे
'बिहार में नहीं रुक रहा अपराध'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को अविलंब गृह मंत्रालय को अपने विधायक या बीजेपी विधायक को दे देना चाहिए, क्योंकि राज्य में बढ़ रहे अपराध को रोकना अब मुख्यमंत्री के बूते की बात नहीं रह गयी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल बीजेपी में नए विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन बने है. वो एक अनुभवी नेता है, इसलिए उन्हें ही गृह मंत्रालय दे दिया जाए, जिससे बिहार में अपराध रुके.