पटना: प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर केंद्र सरकार और राज्य की सरकार में खींचतान जारी है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि सभी मजदूरों को रेलवे से लाने का किराया कांग्रेस पार्टी देगी. सोनिया गांधी के इस फैसले के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान बुनियादी और यथार्थ के करीब है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि मौजूदा सरकार का जनसरोकार से कोई वास्ता नहीं है. वर्तमान सरकार विदेशों में फंसे लोगों को हवाई जहाज से लाकर अपना वाहवाही लूटना चाहती है. लेकिन, गरीब आम जनता जो कमाने के लिए अन्य राज्यों में रहती है उसे घर पहुंचाने के लिए इनके पास कोई योजना नहीं है.
बीजेपी-जेडीयू में चल रही खींचतान- मदन मोहन झा
मदन मोहन झा ने कहा है कि जिस तरह से भाजपा और जदयू की आपस में फिक्सिंग में चल रही है. उसमें आम मजदूरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. पिछले दिनों भाजपा के नेताओं ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर कई तरह के बयान दिए थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तो यहां तक कहा था कि नीतीश सरकार इस तरह के रवैया से गलत संदेश पहुंचा रही है.
आरजेडी ने किया 50 ट्रेनों के खर्च का ऐलान
बता दें कि कांग्रेस के इस फैसले के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी 50 ट्रेनों का खर्च उठाने की बात कही है. मदन मोहन झा कहते हैं कि कांग्रेस किस तरह से रेलवे को किराया मुहैया करेगी इसको लेकर के स्पष्ट निर्देश बहुत जल्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास आ जायेगा. गौरतलब है कि कांग्रेस की इस रणनीति के बाद केंद्र सरकार बेशक दबाव में आ गई है. लेकिन, कांग्रेस अध्यक्ष की मानें तो यह बयान सिर्फ हवा में नहीं जनता के हित के लिए दिया गया है.