पटना: बीजेपी के ऊपर लगातार विपक्ष का हमला हो रहा है. वहीं जीडीपी दर घटने से भी बीजेपी पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस और आरजेडी ने हमला किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि बीजेपी किसी भी तरह से देश चला रही है. उसे जनता के भले और बुरे से कोई सरोकार नहीं है.
बीजेपी पर विपक्षी पार्टी का हमला
दरअसल, कुछ दिनों से बीजेपी पर विपक्षी पार्टी जमकर तंज कस रही है. जहां प्याज के दाम बढ़ने से विपक्ष उनपर हमला कर रही थी. वहीं विपक्षी पार्टी को अब दूसरा मुद्दा घटता जीडीपी दर हो गया है.
'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले देश चलाना नहीं आता'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा ने कहा कि देश में 2 आदमी की सरकार चल रही है. इन्हें देश के हालात और जनता के बुरे या भले से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे समय में भी जब आर्थिक परेशानी आती थी. तो इस विषय से जुड़े विशेषज्ञों की सलाह ली जाती थी. लेकिन मोदी की वर्तमान सरकार इतनी अहंकार में डूब चुकी है कि लगातार जीडीपी गिरने के बावजूद वे आर्थिक सलाहकारों की सलाह लेना पसंद नहीं कर रहे. इस तरह से देश के हालात और बदतर होना तय है.
'जीडीपी और बीजेपी दोनों गिर रही है'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरजेडी नेता एंव एमएससी सुबोध राय ने कहा कि देश में तानाशाही चल रही है. बीजेपी और जीडीपी में नीचे गिरने की होड़ लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार जीडीपी दर नीचे गिर रही है, उसी तरह से बीजेपी भी नीचे की ओर तेजी से गिर रही है. देश में अमित शाह खुद को बड़े व्यवसाई बताते हैं. लेकिन किसी भी व्यवसाय का धर्म एक-एक पैसे को बचाकर देश का विकास करना होता है. भारत का जीडीपी जिस तरह से लगातार नीचे की ओर चल रहा है वह बहुत बड़ा चिंता का विषय है.
रुपया डॉलर के मुकाबले गिर रहा
सुबोध राय ने कहा कि रुपया का डॉलर के मुकाबले गिरना भी बड़ा चिंता है. नोटबंदी और जीएसटी पर आरजेडी ने पहले ही अपना स्टैंड साफ कर दिया था कि इससे देश में आर्थिक संकट खड़ा होगा.