ETV Bharat / state

'पीएम मैटेरियल' के बहाने कांग्रेस ने BJP-JDU के अलग होने का किया दावा, HAM का पलटवार- गठबंधन का ज्ञान न दें

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) बताने पर राजेश राठौड़ ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के रास्ते अब अलग हो चुके हैं, सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है. हालांकि विजय यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए एकजुट है, विपक्ष बेवजह ही सवाल उठा रहा है.

Nitish Kumar
Nitish Kumar
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 5:54 PM IST

पटना: जेडीयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) बताने के बाद से विपक्ष जहां हमलावर है, वहीं एनडीए (NDA) की ओर से सफाई दी जा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress spokesperson Rajesh Rathod) के मुताबिक अब ये साफ हो गया है कि बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते खत्म होने की कगार पर है. हालांकि हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव (HAM Spokesperson Vijay Yadav) का दावा है कि विपक्ष बेवजह ही खुश हो रहा है.

ये भी पढ़ें: PM मैटेरियल: RJD ने नीतीश को बताया 'पलटीमार मैटेरियल' तो BJP बोली- समर्थन होने से बनता है प्रधानमंत्री

जेडीयू राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक में नीतीश कुमार को 'पीएम मैटेरियल' बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि दरअसल जेडीयू और बीजेपी अब अलग हो चुकी है, सिर्फ औपचारिक ऐलान होना ही बाकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय परिषद में मुख्यमंत्री को लेकर बात की गई है, इससे सब कुछ स्पष्ट हो चुका है.

कांग्रेस और हम प्रवक्ता के बयान

कांग्रेस नेता ने कहा कि आजकल बीजेपी कोटे के मंत्री आरके सिंह यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें कहीं भी मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं है. जबकि उपमुख्यमंत्री की तस्वीरें उन बैनर-पोस्टर में नजर आती हैं. क्या इन सबसे पता नहीं चलता है कि दोनों दलों में रिश्ते खत्म होने की कगार पर है. बिहार की जनता भी इसे देख और समझ रही है.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद बोले KC त्यागी, CM नीतीश प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान को लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव (HAM Spokesperson Vijay Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बिहार में कोई अस्तित्व नहीं है, वह तो हमेशा से आरजेडी की पिछलग्गू बनकर रह गई है. ऐसे में उनके नेताओं को एनडीए के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

हम प्रवक्ता ने दावा किया कि एनडीए में कहीं कोई दिक्कत नहीं है, सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि जहां तक जेडीयू की बात है और जो बातें सामने आई है, उसमें ये समझना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार में सुशासन की सरकार चला रहे हैं. ऐसे में उनके दल को लगता है कि जब वे बिहार को चला सकते हैं तो देश को भी चला सकते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

विजय यादव ने ये भी कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार में देश चलाने की क्षमता है, उसी तरह हम प्रमुख जीतनराम मांझी भी देश चला सकते हैं लेकिन सच तो ये है कि फिलहाल नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. अभी पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है, ऐसे में विपक्ष बेवजह ही एनडीए पर सवाल उठा रहा है. हमलोग पूरी तरह से एकजुट हैं.

पटना: जेडीयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) बताने के बाद से विपक्ष जहां हमलावर है, वहीं एनडीए (NDA) की ओर से सफाई दी जा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress spokesperson Rajesh Rathod) के मुताबिक अब ये साफ हो गया है कि बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते खत्म होने की कगार पर है. हालांकि हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव (HAM Spokesperson Vijay Yadav) का दावा है कि विपक्ष बेवजह ही खुश हो रहा है.

ये भी पढ़ें: PM मैटेरियल: RJD ने नीतीश को बताया 'पलटीमार मैटेरियल' तो BJP बोली- समर्थन होने से बनता है प्रधानमंत्री

जेडीयू राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक में नीतीश कुमार को 'पीएम मैटेरियल' बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि दरअसल जेडीयू और बीजेपी अब अलग हो चुकी है, सिर्फ औपचारिक ऐलान होना ही बाकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय परिषद में मुख्यमंत्री को लेकर बात की गई है, इससे सब कुछ स्पष्ट हो चुका है.

कांग्रेस और हम प्रवक्ता के बयान

कांग्रेस नेता ने कहा कि आजकल बीजेपी कोटे के मंत्री आरके सिंह यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें कहीं भी मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं है. जबकि उपमुख्यमंत्री की तस्वीरें उन बैनर-पोस्टर में नजर आती हैं. क्या इन सबसे पता नहीं चलता है कि दोनों दलों में रिश्ते खत्म होने की कगार पर है. बिहार की जनता भी इसे देख और समझ रही है.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद बोले KC त्यागी, CM नीतीश प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान को लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव (HAM Spokesperson Vijay Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बिहार में कोई अस्तित्व नहीं है, वह तो हमेशा से आरजेडी की पिछलग्गू बनकर रह गई है. ऐसे में उनके नेताओं को एनडीए के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

हम प्रवक्ता ने दावा किया कि एनडीए में कहीं कोई दिक्कत नहीं है, सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि जहां तक जेडीयू की बात है और जो बातें सामने आई है, उसमें ये समझना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार में सुशासन की सरकार चला रहे हैं. ऐसे में उनके दल को लगता है कि जब वे बिहार को चला सकते हैं तो देश को भी चला सकते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

विजय यादव ने ये भी कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार में देश चलाने की क्षमता है, उसी तरह हम प्रमुख जीतनराम मांझी भी देश चला सकते हैं लेकिन सच तो ये है कि फिलहाल नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. अभी पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है, ऐसे में विपक्ष बेवजह ही एनडीए पर सवाल उठा रहा है. हमलोग पूरी तरह से एकजुट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.