पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज है. वहीं पटना साहिब विधानसभा सीट से दो राष्ट्रीय पार्टी आमने-सामने है. एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर यादव तो दूसरी कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं.
पटना साहिब सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
पटना साहिब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण कुशवाहा जिनका कर्मभूमि भागलपुर है, लेकिन लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में कई पदों से सुशोभित हुए हैं. इस बार पटना साहिब विधानसभा सीट कांग्रेस के झोली में गई है. इस सीट पर कांग्रेस पूरी ताकत लगायेगी. वहीं, तीस साल से बीजेपी हमेशा जीतते आई है. पटना साहिब सीट से 30 साल से बीजेपी विधायक और बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव हैं. लंबे समय बाद दो राष्ट्रीय पार्टी का भिड़ंत इस विधानसभा से होगा.
नंदकिशोर पर कसा तंज
मीडिया ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा से जाना कि प्रतिद्वंदी नंदकिशोर यादव को पटकनिया कैसे देंगे? इस पर उन्होंने बताया कि 30 साल से विधायक बनने के बाद जनता के मालिक बन गये. जबकि,लोकतंत्र में जनता मालिक होती हैं. इस बार हम नहीं जनता जनार्दन सबक सिखायेगी. उन्होंने पथ निर्माण मंत्री पर तंज कसा और कहा कि लाखो रुपये के गाड़ी पर चढ़ने वाले आपका स्कूटर कहां हैं ? अब आप विधायक से इस्तीफा देकर स्कूटर से चलिए.