पटना: जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है. चोरों को पुलिस का भय बिल्कुल ही नहीं हो रहा है. अब चोरों ने लोगों के घरों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी चोरी करनी शुरू कर दी है. ताजा मामला राजधानी के पालीगंज थाना क्षेत्र में अवस्थित किसान भवन से चोरों ने कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर सहित जरूरी डाक्यूमेंट की चोरी कर ली.
इस चोरी की घटना की जानकारी तब मिली, जब पालीगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी जय जंत रजक ऑफिस पहुंचे. उन्होंने देखा कि कम्प्यूटर कार्यालय के गेट का ताला तोड़ा हुआ है. वहीं, कार्यालय में रखे कम्प्यूटर, लॉपटॉप और प्रिंटर सहित आवश्यक कागजात गायब हैं. जिसके बाद उन्होंने पालीगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया.
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कृषि पदाधिकारी की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.