ETV Bharat / state

Nitish Janta Darbar : जनता दरबार में फरियादी की बात सुन चौंके CM नीतीश, बोले- DGP को लगाओ फोन

आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार लगा हुआ है, जहां शिक्षा, स्वास्थ, समाज कल्याण समेत दूसरे विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना जा रहा है. इसी बीच एक फरियादी ने सीएम से जनता दरबार में दबंगों से बचाने की गुहार लगाई है.

पटना में जनता दरबार
पटना में जनता दरबार
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 1:54 PM IST

पटना: जनता दरबार में सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले विमल पासवान अपनी परेशानी लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे. जनता दरबार में मुख्यमंत्री से उन्होंने बताया कि गांव के दबंग लोग उन्हें अपने खेत नहीं जोतने देते हैं और पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगते हैं. ये सुनकर सीएम नीतीश ने तुरंत एक्शन लेते हुए डीजीपी को फोन लगवाया.

ये भी पढ़ेंः Nitish Janta Darbar: जब CM के जनता दरबार में पहुंचा नीतीश कुमार नाम का फरियादी, देखें क्या हुआ

क्या है फरियादी की शिकायतः दरअसल विमल पासवान ने बताया कि दबंद कहते हैं कि पहले पांच लाख रुपए दो उसके बाद ही तुम्हें खेत जोतने देंगे. केस किए लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. दबंग कहते हैं कि थाना और पुलिस उनकी मुट्ठी में है, जहां जाना है जाओ. जब तक रंगदारी टैक्स नहीं दोगे खेत नहीं जोतने देंगे.

''वो लोग खुलेआम कहता है कि थाना प्रशासन जहां भी जाओ, तुम हरिजन को उजाड़ देंगे. जब तक रंगदारी टैक्स नहीं दोगे, खेत पर चढ़ने नहीं देंगे. केस बी किया गया है. मेरा खेत हड़प लिया. फसल लगाते है और वो लोग उजाड़ देता है. खतिहानी मेरे पिताजी के नाम से है.'' - विमल पासवान, फरियादी, सहरसा

मुख्यमंत्री ने तुरंत दिए जांच के आदेशः फरियादी विमल पासवान की शिकायत सुनकर सीएम नीतीश हैरान रह गए और तुरंत पास खड़े अधिकारी को फोन लगाने का निर्देश दे दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारी से कहा कि सहरसा से आया है विमल पासवान, ये पूरा डिटेल बता रहा है. जमीन का निष्पादन चाहता है. इसको बहुत ज्यादा तंग किया जा रहा है. इसकी पूरी स्थिति को देख लीजिए. इसको तंग करता है. सबका नाम बता रहा है. इसको देख लीजिए जरा अच्छा से. इसके बाद सीएम ने पीड़ित व्यक्ति को अधिकारी से पास भेज दिया.

पटना: जनता दरबार में सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले विमल पासवान अपनी परेशानी लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे. जनता दरबार में मुख्यमंत्री से उन्होंने बताया कि गांव के दबंग लोग उन्हें अपने खेत नहीं जोतने देते हैं और पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगते हैं. ये सुनकर सीएम नीतीश ने तुरंत एक्शन लेते हुए डीजीपी को फोन लगवाया.

ये भी पढ़ेंः Nitish Janta Darbar: जब CM के जनता दरबार में पहुंचा नीतीश कुमार नाम का फरियादी, देखें क्या हुआ

क्या है फरियादी की शिकायतः दरअसल विमल पासवान ने बताया कि दबंद कहते हैं कि पहले पांच लाख रुपए दो उसके बाद ही तुम्हें खेत जोतने देंगे. केस किए लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. दबंग कहते हैं कि थाना और पुलिस उनकी मुट्ठी में है, जहां जाना है जाओ. जब तक रंगदारी टैक्स नहीं दोगे खेत नहीं जोतने देंगे.

''वो लोग खुलेआम कहता है कि थाना प्रशासन जहां भी जाओ, तुम हरिजन को उजाड़ देंगे. जब तक रंगदारी टैक्स नहीं दोगे, खेत पर चढ़ने नहीं देंगे. केस बी किया गया है. मेरा खेत हड़प लिया. फसल लगाते है और वो लोग उजाड़ देता है. खतिहानी मेरे पिताजी के नाम से है.'' - विमल पासवान, फरियादी, सहरसा

मुख्यमंत्री ने तुरंत दिए जांच के आदेशः फरियादी विमल पासवान की शिकायत सुनकर सीएम नीतीश हैरान रह गए और तुरंत पास खड़े अधिकारी को फोन लगाने का निर्देश दे दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारी से कहा कि सहरसा से आया है विमल पासवान, ये पूरा डिटेल बता रहा है. जमीन का निष्पादन चाहता है. इसको बहुत ज्यादा तंग किया जा रहा है. इसकी पूरी स्थिति को देख लीजिए. इसको तंग करता है. सबका नाम बता रहा है. इसको देख लीजिए जरा अच्छा से. इसके बाद सीएम ने पीड़ित व्यक्ति को अधिकारी से पास भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.