ETV Bharat / state

चुनाव आयोग की बैठक में कंपनी ने खड़े किये हाथ, बिहार पंचायत चुनाव में ईवीएम देने में जताई असमर्थता - bihar panchayat election

पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग की साझा बैठक दिल्ली में हुई. बैठक में ईवीएम बनाने वाली कंपनी ईसीआईएल ने निर्वाचन आयोग के समक्ष मशीन देने में असमर्थता जतायी है.

5
5
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 10:03 PM IST

पटना : पंचायत चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर आखिरकार आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग की साझा बैठक दिल्ली में हुई. बैठक में ईवीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष बिहार पंचायत चुनाव में मशीन देने में असमर्थता जतायी.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में देरी का MLC चुनाव पर पड़ेगा असर, जानें वजह

टेक्निकल पार्ट्स उपलब्ध नहीं होने की बात
दिल्ली में साझा बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए जिस मशीन से चुनाव कराने तैयारी की जा रही थी. अब मशीन उपलब्ध कराने में कंपनी द्वारा असमर्थता जताई जा रही है. मशीन में लगने वाले कई तरह के टेक्निकल पार्ट्स कोरोना महामारी के कारण उपलब्ध नहीं होने की बात ईसीआईएल ने कही है.

इसे भी पढ़ें : नई रणनीति पर काम कर रही है BJP, पंचायत चुनाव में अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को आगे लाने की तैयारी

कल फिर होगी अनौपचारिक बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि पंचायत चुनाव कैसे हो, इस पर पुनर्विचार किया जा रहा है. पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिये कराने को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग भी सहमत है. वहीं, अब मशीन की उपलब्धता को लेकर समस्या सामने आने के बाद अब विकल्प की तलाश की जा रही है.

हालांकि, सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि कल फिर भारत निर्वाचन आयोग के साथ अनौपचारिक बैठक होगी. बुधवार की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग सचिव मुकुन्द गुप्ता और तकनीकी प्रकोष्ठ के कई वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहे.

पटना : पंचायत चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर आखिरकार आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग की साझा बैठक दिल्ली में हुई. बैठक में ईवीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष बिहार पंचायत चुनाव में मशीन देने में असमर्थता जतायी.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में देरी का MLC चुनाव पर पड़ेगा असर, जानें वजह

टेक्निकल पार्ट्स उपलब्ध नहीं होने की बात
दिल्ली में साझा बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए जिस मशीन से चुनाव कराने तैयारी की जा रही थी. अब मशीन उपलब्ध कराने में कंपनी द्वारा असमर्थता जताई जा रही है. मशीन में लगने वाले कई तरह के टेक्निकल पार्ट्स कोरोना महामारी के कारण उपलब्ध नहीं होने की बात ईसीआईएल ने कही है.

इसे भी पढ़ें : नई रणनीति पर काम कर रही है BJP, पंचायत चुनाव में अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को आगे लाने की तैयारी

कल फिर होगी अनौपचारिक बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि पंचायत चुनाव कैसे हो, इस पर पुनर्विचार किया जा रहा है. पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिये कराने को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग भी सहमत है. वहीं, अब मशीन की उपलब्धता को लेकर समस्या सामने आने के बाद अब विकल्प की तलाश की जा रही है.

हालांकि, सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि कल फिर भारत निर्वाचन आयोग के साथ अनौपचारिक बैठक होगी. बुधवार की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग सचिव मुकुन्द गुप्ता और तकनीकी प्रकोष्ठ के कई वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 14, 2021, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.