ETV Bharat / state

छठ पूजा पर तैनात सभी पदाधिकारी तत्परता एवं सतर्कता के साथ करें ड्यूटी

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:58 PM IST

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पटना में छठी व्रतियों के लिए घाट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने निर्देश दिया है. उन्होंने छठी व्रतियों से कोरोना प्रोटाकॉल का पालन करने की अपील की है.

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल

पटना: चार दिनों तक चलने वाले छठ व्रत (Chhath Puja 2021 In Bihar) की शुरूआत नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ हो गई है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था के इस महान पर्व को लोग खुशी से मनायें और पूरी सतर्कता, सजगता व सावधानी से पूजा करें.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: छठ पूजा में भोजपुरी गीत सुनते ही झूम उठते हैं बिहारी

आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छठ घाटों और विभिन्न मार्गों पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को पूरी तत्परता एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा हेतु सक्रिय एवं तत्पर रहने को कहा. इसके साथ ही घाटों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी घाटों पर भीड़ प्रबंधन हेतु प्रभावी कार्रवाई करें.

इसके साथ ही उन्होंने व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को छठ घाटों के रास्ते को सुगम, सुरक्षित बनाए रखने और वाहनों का निर्धारित स्थलों पर ही पार्किंग कराने को कहा. एसपी ट्रैफिक को आवागमन की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. घाटों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. अधीक्षण अभियंता को मॉनिटरिंग करने को कहा गया है.

आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी नहीं गया है. सभी श्रद्धालु भक्तों से मास्क लगाने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा है. उन्होंने टीकाकरण से अब तक छूटे हुए लोगों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लेने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- पटना में बीजेपी नेताओं ने छठ व्रतियों को बांटी पूजन सामग्री, कहा- छठ मैया की कृपा से करता रहूंगा सेवा

पटना: चार दिनों तक चलने वाले छठ व्रत (Chhath Puja 2021 In Bihar) की शुरूआत नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ हो गई है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था के इस महान पर्व को लोग खुशी से मनायें और पूरी सतर्कता, सजगता व सावधानी से पूजा करें.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: छठ पूजा में भोजपुरी गीत सुनते ही झूम उठते हैं बिहारी

आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने छठ घाटों और विभिन्न मार्गों पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को पूरी तत्परता एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा हेतु सक्रिय एवं तत्पर रहने को कहा. इसके साथ ही घाटों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी घाटों पर भीड़ प्रबंधन हेतु प्रभावी कार्रवाई करें.

इसके साथ ही उन्होंने व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को छठ घाटों के रास्ते को सुगम, सुरक्षित बनाए रखने और वाहनों का निर्धारित स्थलों पर ही पार्किंग कराने को कहा. एसपी ट्रैफिक को आवागमन की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. घाटों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. अधीक्षण अभियंता को मॉनिटरिंग करने को कहा गया है.

आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी नहीं गया है. सभी श्रद्धालु भक्तों से मास्क लगाने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा है. उन्होंने टीकाकरण से अब तक छूटे हुए लोगों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लेने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- पटना में बीजेपी नेताओं ने छठ व्रतियों को बांटी पूजन सामग्री, कहा- छठ मैया की कृपा से करता रहूंगा सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.