पटना: स्मार्ट सिटी के तहत शहर का सौंदर्यीकरण करने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें अदालतगंज का पोखरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे अगले साल अप्रैल 2020 तक पूरा करना है. इसको लेकर शनिवार को पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल निरीक्षण करने अदालतगंज पहुंचे. यहां काम की रफ्तार को देखकर अधिकारी और काम कर रहे एजेंसियों पर वो भड़क गए.
काम जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पोखरे का चारों तरफ से घूमकर निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि इस पोखरे के सौंदर्यीकरण का काम बहुत जल्द पूरा हो जाएगा. आने वाले 4 महीने के अंदर काम पूरा करना है. इसके लिए काम कर रही एजेंसी को भी चेतावनी दी गई है कि तय समय सीमा के अंदर काम को पूरा करें.
ये भी पढ़ें: PU छात्रसंघ चुनाव में दिखा दिव्यांग छात्रों का भी उत्साह, रात तक परिणाम होंगे घोषित
'काम का करें निरीक्षण'
संजय अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी और स्मार्ट सिटी के अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि काम का हमेशा निरीक्षण करते रहें. ताकि काम तय समय सीमा के अंदर पूरा हो सके. बता दें कि पटना को स्मार्ट बनाने के लिए अदालतगंज तालाब सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे तय समय सीमा के अंदर पूरा करना है. जिसके लिए सरकार ने समय भी निर्धारित कर दिया है. ताकि राजधानी वासियों को ताजी हवा के साथ-साथ वाटर हार्वेस्टिंग का भी फायदा मिल सके.