पटना: बिहार के महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पटना आए हैं. उनको हमारी शुभकामना है कि वो स्वस्थ्य रहें. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि लालू के आने से बिहार की राजनीति में कोई प्रभाव पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा. सिग्रीवाल ने कहा कि पूरा विपक्ष मोदी जी को गाली बकता है लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में कोई भी पीएम मोदी के सामने नहीं टिकेगा.
ये भी पढ़ें: Lalu Prasad Yadav: लालू यादव से मिले सीएम नीतीश, 15- 20 मिनट तक हुई मुलाकात
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नीतीश कुमार पर हमला बोला: बीजेपी सांसद ने कहा कि आजकल एक शख्स है, जिनको लगता है कि वह 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे लेकिन मोदी जी कोई मूली-गाजर नहीं हैं कि कोई उनको उखाड़ फेंकेगा. देश की जनता ने उनको चुना है तो सरकार चला रहे है और अभी भी देश की करोड़ों जनता मोदी जी के साथ है. ये एहसास विपक्ष को होना चाहिए कि मोदी के साथ देश की जनता है.
'मुंगेरी लाल का सपना देख रहे हैं नीतीश': जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जो लोग लगे हैं, मैं उनसे (नीतीश कुमार) कहना चाहता हूं कि वो मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. ये सपना उनका कभी पूरा नहीं हो सकता है. चाहे वो कुछ कह दें लेकिन देश की जनता जानती है कि मोदी जी ने देश को कितना आगे बढ़ाया है और यही कारण है कि देश की जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है. इस बार जो लोकसभा का चुनाव होगा, उसमें बीजेपी 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी और मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
"लालू जी स्वस्थ रहें और स्वस्थ जीवन जियें, इसकी मैं कामना करता रहता हूं लेकिन बिहार की राजनीति में क्या असर पड़ेगा, ये तो समय बताएगा. बिहार की राजनीति अभी दूसरी तरफ है. बिहार की राजनीति करने वाले सिर्फ एक ही आदमी बहुत खुशी महसूस करते हैं. वही उनका धंधा ही रह गया है कि मोदी जी को गाली दो. आप मुंगेरी लाल का सपना दे रहे हैं कि मोदी जी को उखाड़ फेकेंगे. 400 सीट आने से कोई रोक नहीं सकता है और आप कहां रहेंगे, ये देख लीजिएगा"- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, बीजेपी