वैशालीः बिहार के वैशाली में हत्या का मामला (Murder In Vaishali) सामने आया है. अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आते हैं और कलेक्शन एजेंट की हत्या कर फरार हो जाते हैं. सड़क पर लोगों का आना जाना जारी है, लेकिन बचाने के लिए कोई नहीं आता है. गोली लगने के बाद एजेंट वहीं गिर जाता है. कुछ देर बाद नजर पड़ने पर स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी तब तक मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ेंः Gaya Live Murder : घुटनों के बल भाग कर जान बचाने की कोशिश, पीछे से दनादन फायरिंग
सीतामढ़ी का रहने वाला मृतकः घटना सोनपुर गोला के पास मुख्य मार्ग की है. मृतक की पहचान झुन्नू कुमार साह के रूप में हुई है, जो सीतामढ़ी का रहने वाला है. 15 साल से पटना में किराए का मकान लेकर रह रहा था. झुन्नू कुमार साह आरथ का ठेकेदारी करता था. घटना के दिन सोनपुर के बाकरपुर से रुपए कलेक्शन कर पटना लौट रहा था. इसी दौरान लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के जेब से 1 लाख 28 हजार रुपए बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि उसके पास एक झोले में रुपए था, जिसे लेकर अपराधी फरार हो गया. घटना का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
वसूली के लिए गया था मृतकः घटना के बाद सोनपुर के प्रभारी एसडीपीओ सोनू कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में लूट की बात सामने नहीं आई है, क्योंकि मृतक के पास से रुपए बरामद किया गया है. मृतक के परिजन द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई होगी. मृतक के साथ काम करने वाले आशीष कुमार ने बताया कि झुन्नू हम लोगों के साथ 15 साल से मीठापुर सब्जी मंडी पटना में काम कर रहे थे. वसूली के लिए गए थे, इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
"हम लोग एक साथ 15 साल से मीठापुर सब्जी मंडी पटना में काम कर रहे थे. आज वह वसूली के लिए गया था. हम लोगों को थाने की ओर से सूचना मिली कि ऐसी घटना हुई है. चुन्नू कुमार साह सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. यहां 15 साल से रह रहे थे"- आशीष कुमार, मृतक के सहयोगी
"बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. अभी तक लूट की बात सामने नहीं आई है. मृतक के जेब से रुपए बरामद किया गया है. परिजन के आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है." - सोनू कुमार राय, प्रभारी सडीपीओ, सोनपुर