- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 17, 2024
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 17, 2024
पटना: पिछले कुछ दिनों से बिहार में ठंड बढ़ती ही जा रही है. आलम ये है कि जम्मू और शिमला से भी अधिक ठंड राजधानी पटना में पड़ रही है. हिमालय के पश्चिमी छोर से आ रही सर्द पछुआ हवा ने पूरे बिहार में ठंड से ठिठुरन पैदा कर दी है. मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान सीजन में सबसे कम दर्ज किया गया और यह 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं जम्मू का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस और शिमला का अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घने कोहने के कारण ठंड बढ़ी: मौसम विभाग के अनुसार पूरा बिहार शीत दिवस की चपेट में रहा. पटना, गया, सबौर, औरंगाबाद, कैमूर, मोतिहारी, गोपालगंज, पूसा में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया. अभी 20 जनवरी तक ठंड से राहत के आसार नहीं बन रहे हैं. मंगलवार को पूरे दिन धूप नहीं खिला और बुधवार को भी इसकी संभावना कम है.
कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान: मौसम विभाग ने पटना गया समेत दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया है. इसके पीछे कारण यह बताया गया है कि पश्चिमी बांग्लादेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं निम्न क्षोभ मंडल में पूर्वा हवा का प्रवाह भी शुरू हो गया है, जिस वजह से मौसम में परिवर्तन की संभावना बन रही है. इन स्थितियों में आज बुधवार को राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज हो सकती है.
पटना में बढ़ी कनकनी: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना की अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज 3.2 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान पटना का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते एक सप्ताह में पटना के अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. बीते 10 जनवरी को पटना का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
शीतलहर की चपेट में बिहार: पूरे बिहार में भीषण शीत दिवस के साथ घना कुहासा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में नवादा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
अगले कुछ दिन और सताएगी शीतलहरी, 19 जनवरी से मिल सकती है राहत, लेकिन फिर होगा अटैक
बिहार में कड़ाके की ठंड, पटना में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद