पटनाः बिहार में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है. जिससे लोगों को ना ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ रही है और ना ही अधिक ठंड. बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर का दर्ज किया गया. अगले 30 अक्टूबर तक पूरे बिहार में अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढे़ंः Bihar Weather Update: बिहार में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, नवंबर में शबाब पर होगी सर्दी!
अभी लोगों पर मेहरबान रहेगा मौसमः विभाग की मानें तो मौसम अभी 5-6 दिनों तक लोगों पर यूं ही मेहरबान रहेगा. प्रदेश में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन मौसम बदलने के कारण लोगों में खास बच्चों में मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी और बुखआर की शिकायत लगातार बनी हुई है. वहीं नवंबर महीने से पारा और नीचे गिरेगा और ठंड भी बेढ़ेगी. यानी छठ तक अच्छी खासी सर्दी बिहार में पड़ने लगेगी इसकी संभावना है.
-
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/onThSl8pRK
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/onThSl8pRK
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 28, 2023#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/onThSl8pRK
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 28, 2023
अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट: मौसम विभाग के मुताबिक रात और दिन के तापमान में काफी अंतर है. पिछले 24 घंटे में अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में चल रही पछुआ हवा का प्रवाह 5.1 किमी तक जारी है. जिसके कारण बिहार का मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. हिमालय की तलहटी में हल्के स्तर का कोहरा रह सकता है.