पटना: राजधानी पटना में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई है. नई दर शनिवार रात 12 बजे से लागू हो गई है. सीएनजी की नई कीमत 87.04 रुपये प्रति एससीएम निर्धारित की गई है. इससे पहले इसकी कीमत 94.04 रुपये थी. यानी कि सीएनजी और पीएनजी में 7 रुपये की कमी हुई है. जिससे कि सीएनजी गाड़ी धारकों को काफी राहत मिलेगी. खास कर राजधानी में जितनी सीएनजी गाड़िया चलती है, उन चालकों के लिए राहत भरी खबर है. वहीं पीएनजी की कीमत 63.88 रुपए से घटकर 56.88 रुपये प्रति किलो हो गई है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल में आठ पैसे की बढ़ोतरी, जानिये आपके जिले में क्या है कीमत
सीएनजी के दाम में 7 रुपये की कमी: केंद्र द्वारा कीमतें घटाने के निर्देश के बाद गेल मुख्यालय में नई दरें तय की गई है. इससे पहले गैल इंडिया लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतें 18 अगस्त को कम की गई थी. गेल के जीएम और बिहार प्रभारी अजय कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी की गई है. उन्होंने कहा कि शहर में पब्लिक गाड़ियां जैसे कि सीएनजी ऑटो विशेष रूप से चलती है. सीएनजी में दामों में गिरावट होने से गाड़ी मालिकों से लेकर राहगीरों तक को राहत मिलेगी. सात ही शहरों में जो लोग पीएनजी का उपयोग कर घरों में खाना बनाते हैं, उनके लिए भी राहत भरी खबर है.
गैस की कीमतों के आधार पर मूल्य निर्धारण: केंद्र की मोदी सरकार ने प्राकृतिक गैस को अब दूसरे देशों की तर्ज पर कच्चे तेल की कीमतों से जुड़ा है. पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस की कीमतों के आधार पर होता था, मगर अब कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर होगा. इसके साथ ही नेचुरल गैस की कीमतों के लिए कितने मूल्य निर्धारण तंत्र की घोषणा की गई है. इस नए सिस्टम के ऐलान के बाद ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी आई है.